Blog
मूलांक 3
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 3,12,21,या 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 3 होगा ।
मूलांक 3 :- मूलांक 3 वालों का स्वामी ग्रह बृहस्पति है, जो सभी ग्रहों के गुरू है । मूलांक 3 वाले व्यक्ति बड़े स्वाभिमानी होते हैं । किसी के आगे झुकना इन्हें पसंद नहीं होता । यह किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं । इन्हें किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं होता है । इन्हें अपनी स्वतंत्रता से समझौता करना पसंद नहीं होता ।
इस मूलांक के व्यक्ति साहसी, वीर, शक्तिशाली, अविचल, संघर्षशील, श्रमजीवी तथा कष्टों से हार न मानने वाले होते हैं । इनमें रचनात्मक क्षमता पर्याप्त मात्रा में होती है । जिस कार्य को ठान लेते हैं उसे करके ही छोड़ते हैं । महत्वाकांक्षी होते हैं । साथ ही अच्छे विचारक, दूरदर्शी, संभावित घटनाओं को भांप लेने वाले होते हैं ।
शिक्षा :- मूलांक 3 वाले उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं, बड़े अध्यनशील होते हैं तथा ये पढ़ने लिखने में चतुर होते हैं । अगर इनके रूचि के विषय में की बात की जाय तो विज्ञान और साहित्य में इनकी अत्यधिक रूचि होती है । पढ़ाई में सफल रहते हैं । अन्य शौक घुड़सवारी व निशानेबाजी का शौक वाले होते हैं, और इन क्षेत्रों में सफल हो सकते हैं ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 3 वालों की आरम्भिक उम्र में इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहती । इनके पिता को इनके ऊपर बहुत खर्चे करने पड़ते हैं । उम्र बढ़ने के साथ-साथ इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगता है । इनके आमदनी के एक से अधिक साधन होते हैं । धन सम्पत्ति को लेकर कई बार मुकद्दमेंबाजी का भी सामना करना पड़ता है ।
संबंध :- मूलांक 3 वाले अपने भाई बहनों के लिए काफी कुछ करते हैं, अपने भाई बहनों से अधिक सहयोग नही मिल पाता फिर भी भाई बहनों से इनके संबंध अच्छे रहते हैं । यह अपने रिश्तेदारों की भी मदद करते हैं । मित्रों की संख्या भी अधिक ही होती है ।
मित्रता :- मूलांक 3 वालों कि मित्रता अधिकतर 3, 6 और 9 मूलांक वाले करीबी मित्र होते हैं । यह सभी से विनम्र व मिलनसार रहते हैं, किसी एक मित्र से सदैव हानि व विश्वासघात की सम्भावना रहती है ।
विवाह / प्रेम संबंध :- मूलांक 3 वालों के प्रेम सम्बन्ध स्थायी नहीं रहते, सामान्य तौर पर वैवाहिक जीवन सुखी रहता है । कभी-कभी इनके एक से अधिक विवाह के योग बनते हुए देखा गया है, जिनमें से पहला विवाह सदैव कष्ट देता है । विलासी प्रवृति के होते हैं, फिर भी अपने मान सम्मान का ध्यान रखते हैं । इनके दो पुत्र एक पुत्री का योग रहता है तथा बड़ी संतान से कष्ट मिलने की सम्भावना रहती है ।
कार्यक्षेत्र - मूलांक 3 वाले सेना व पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, सचिव, राजदूत-नेता, बैंको में अधिकारी तथा धार्मिक नेता आदि बनते हैं । लेखक अध्यापक, डिजाइनर, सेल्समेन, प्रोफेसर भी हो सकते हैं । आमतौर पर इन्हें अपने कार्यों में दक्ष देखा गया है । यह लोग अपने कार्य में निपुण होते हैं ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 3 वालों को त्वचा सम्बंधित रोग, पीठ दर्द एवं पैरों में दर्द आदि रोग इन्हें परेशान कर सकते हैं ।
उपाय :- दान- हरी वस्तुओं का दान करें ।
दिनांक - 3,6 और 9 तारीख शुभ होती है ।
दिन- गुरूवार, शुक्रवार व मंगलवार का दिन शुभ होता है ।
रंग- लाल, गुलाबी व बैगनी रंग अनुकूल रहता है ।