Blog
मेष राशिफल 2023 : अ,चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो
मेष राशिफल 2023 : आपके जीवन के अधिकतर पहलुओं के लिए अनुकूल वर्ष रहेगा, खर्चो को लेकर सावधान रहें ।
मेष राशि के जातकों के कैरियर व्यवसाय, आर्थिक स्थिति, शिक्षा, प्रेम संबंध, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य में किस प्रकार के परिणाम लेकर आएगा मेष राशिवालों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को लेकर भविष्यवाणी प्रदान की गई है । यह राशिफल आपकी मदद करेगा यह जानने में कि आपको इस वर्ष किन क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं और किन क्षेत्रों में आपको अधिक मेहनत करनी होगी । जिन लोगों का अपना व्यापार है या जो लोग नौकरी करते है उन्हे अपने कैरियर में उत्तम परिणाम मिलने के योग बनेंगे । विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं । इस साल आप कोई खूबसूरत गाड़ी खरीद सकते हैं । चल और अचल संपत्ति खरीदने के लिए वर्ष का मध्य से लेकर अंतिम दिनों तक अच्छा रहेगा ।स्वयं को एक अच्छे आर्थिक स्तर पर ले जाने का मौका मिलेगा । पारिवारिक जीवन में थोड़ी बहुत उथल-पुथल हो सकती है, इसके बावजूद परिजनों का सहयोग मिलेगा । जीवन साथी का व्यवहार कई बार आपको परेशान कर सकता है । सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया गया है ।
जनवरी का महीना - में आप अपने जीवन में कुछ ऐसा करेंगे जिससे आपको भरपूर मान सम्मान मिलेगा और लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे । यह समय आपको लोकप्रियता प्रदान करेगा और यदि आप राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए यह अवधि बहुत ही बढ़िया रहेगा आपको जनता का पूरा समर्थन मिलेगा । इसके आलावा, शासकीय लोगों से भी आपको सहयोग मिलने की प्रबल संभावना है ।
फरवरी का महीना - आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा । पार्टी इंजॉय करेंगे और आपके प्रेम जीवन की शुरूआत होगी । इस दौरान आपका प्रेम जीवन सुखमय रहेगा ।
मार्च का महीना - आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी । भाई बहनों का सहयोग मिलेगा, उन्हें कोई शारीरिक समस्या परेशान कर सकती है । कम दूरी की यात्राएं होंगी जो आपके व्यापार के लिए लाभदायक होगी । इसके परिणामस्वरूप आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा ।
अप्रैल का महीना - उत्तम समय की शुरूआत होगी । संतान संबंधित सुखद समाचार के योग बनेंगे दांपत्य जीवन में चली आ रही समस्याओं में कमी आएगी । व्यापार में वृद्धि होगी और भाग्य का सहयोग मिलेगा । जिससे आपके हर काम बनने लगेंगे और अटके काम में तेजी आएगी ।
मई का महीना - कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं । इस समय पारिवारिक संपत्ति को लेकर कुछ विवाद संभव है ।
जून का महीना - माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट लेकर आ सकता है, उनकी सेहत का ध्यान रखें कैरियर में ध्यान दें नहीं तो परेशानी आ सकती है ।
जुलाई का महीना - विरोधियों पर हावी दिखाई देंगे । कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिलेंगी । आपके विदेश जाने के योग बन सकते हैं ।
अगस्त का महीना - यदि आप व्यापार करते हैं तो आपका व्यापार नए क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा और नौकरी में पदोन्नति के योग प्रबल होंगे ।
सितंबर का महीना - दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा, इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी के स्वभाव और उनकी सेहत का ध्यान रखना होगा ।
अक्टूबर का महीना - व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी । जो लोग विदेशी व्यापार करते हैं, उन्हें उत्तम फल मिलने के योग बनेंगे ।
नवंबर का महीना - खर्चो में तेजी आएंगी । यात्राएं होगी जिस पर आपको धन खर्च भी करना पड़ेगा, कुछ खर्च आपके बेवजह होंगे ।
दिसंबर का महीना - प्रेम जीवन में अच्छे संकेत देखने को मिलेंगे । विद्यार्थियों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा ।
मेष राशि का 2023 में प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन :
मेष राशि वालों के प्रेम जीवन में बहुत ही मजबूती आएगी । आप अपने रिश्ते में ईमानदार रहेंगे और अपने प्रियतम के साथ अपना जीवन बिताने के लिए तत्पर नजर आएंगे । उनको शादी के लिए प्रस्ताव भी दे सकते हैं और बहुत हद तक संभावना है कि वर्ष अंत तक आपका अपने प्रियतम से विवाह भी हो जाए । अप्रैल से अगस्त के बीच में आपको किसी खास व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है, जो आपके जीवन में बहुत ही खास बन जाएगा और आपके दिल का हाल जानने लगेगा । दांपत्य जीवन में समस्याएं रहेंगी तनाव बढ़ा सकता है । अंतिम तीन महीने बहुत खूबसूरत रहेंगे, साथ ही आप और आपके जीवनसाथी के बीच प्रेम बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना का विकास होगा । अपने जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थल और खूबसूरत जगह पर घूमनें भी जाएंगे और अपने दांपत्य जीवन में आई नीराशता को दूर करेंगे ।
वैवाहिक जीवन के लिए, यह एक बहुत अच्छा वर्ष है । इस वर्ष की शुरूआत थोड़ी कठिन होगी आप और आपके जीवनसाथी के मध्य कुछ बातों को लेकर तनातनी हो सकती है । मार्च के बाद आपके दांपत्य जीवन में प्रेम रस घोलने वाला होगा । आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य एक अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा जो पारिवारिक जीवन को भी अच्छा बनाएगा और आप अपनी संतान को लेकर काफी संजीदा रहेंगे । अविवाहित लोगों के लिए भी यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा । नवंबर और दिसंबर के बीच आपका विवाह के प्रबल योग बनेंगे ।
मेष राशि का 2023 में आर्थिक स्थिति वाहन और संपत्ति :
मेष राशि वालों के जीवन में आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे और वित्तीय रूप से स्थिरता की स्थिति बनी रहेगी । खर्चे भी लगातार बने रहने वाले हैं । मार्च के महीने में आपको आर्थिक तौर पर मजबूत बनाएगी और आपकी आमदनी में वृद्धि करेगी अप्रैल तक लगातार धार्मिक और अन्य गतिविधियों में खर्च करवाते रहेंगे । आप काफी दान पुण्य भी करेंगे । अक्टूबर से दिसंबर के बीच फिजूलखर्चो का समय शुरू हो जाएगा । अनावश्यक खर्चो के कारण आपकी आर्थिक स्थिति पर दबाव आ सकता है । मई के महीने में आर्थिक उन्नति का समय होगा । आपके पास किसी न किसी रूप में धन की आवाजाही लगी रहेगी और आप आर्थिक तौर पा उन्नत होने लगेंगे ।
इस वर्ष आपको कोई अचल संपत्ति खरीदने का मौका मिल सकता है । मई के महीने में कोई वाहन खरीद सकते हैं । भूमि/संपत्ति खरीदने का एक अच्छा मौका होगा । यह संपत्ति आपके लिए नया मकान भी हो सकता है, इसमें आप रहने भी जा सकते हैं । संपत्ति विवादों में विजय मिलेगी ।
मेष राशि का 2023 में कैरियर, शिक्षा और व्यवसाय :
मेष राशि वालों के कैरियर अच्छे अवसर प्राप्त होंगे । आपकी नौकरी में जो परेशानियां चल रही थी, वो दूर होंगी । वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग और सानिध्ध्य प्राप्त होगा और आपके साथी कर्मचारियों का सहयोग भी आपको मिलेगा । नौकरी में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे औैर आपकी पदोन्नति के योग भी बनेंगे । एक अच्छे पद के साथ आपको अच्छी वेतन भी मिलेगी और अपने कैरियर में उन्नति और गर्व महसूस करेंगे । व्यापारिक संबंधो के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा । आपके अपने व्यावसायिक साझेदार से संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकता है । उनका साथ दें और उनके साथ बने रहें, उनकी गतिविधियों पर नजर भी रखें । मई में व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी और अक्टूबर से दिसंबर के बीच में आपको व्यापार में बहुत उन्नति प्राप्त होगी ।
छात्रों को अपने जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा । आप अपनी पढ़ाई के प्रति संकल्पित होकर लगे रहेंगे और संभव है कि अपनी एकाग्रता को बनाए रखने का हर संभव प्रयास करें जिसमें आप काफी हद तक सफल भी रहेंगे । अक्टूबर से दिसंबर के बीच विदेश जाकर पढ़ने का सपना पूरा हो सकता है और विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है ।
व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा साबित हो सकता है आपका उग्र व्यवहार तथा आपका अपने व्यावसायिक साझेदार से सामजस्य न बैठ पाना व्यापार के लिए कमजोरी बन सकता है । जून से लेकर नवंबर तक का समय बहुत बढ़िया रहेगा । आप किसी भी तरह का जोखिम लेने से नहीं डरेंगे और व्यापार को लेकर नए जोखिम उठाकर कुछ नए प्रयास करेंगे जो आपके व्यापार की उन्नति में कारगर साबित होंगे । आपका अधिक मार्केटिंग, सेल्स और कम्युनिकेशन पर रहेगा जिसकी वजह से व्यापार में वृद्धि होगी । अगस्त से अक्टूबर के बीच कोर्ट-कचहरी और व्यापार से जुडे कानूनी मामलों में आपको विजय मिलेगी । आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और मार्केट में आपके काम की धूम रहेगी । अक्टूबर से दिसंबर के बीच का समय बहुत अच्छा रहेगा । जो लोग विदेशी व्यापार करते हैं, उन्हे उत्तम फल मिलने के योग बनेंगे और यदि किसी सामान्य व्यापार में है तो आप अपने व्यापार को विस्तार दे सकते है । कुछ नई कंपनियों से जुड़ने का मौका मिलेगा जो आपके व्यापार को नए लाभ के सौदे उपलब्ध कराएंगी ।
मेष राशि का 2023 में पारिवारिक और संतान :
मेष राशि वालों के परिवार में वर्ष की शुरूआत में उतार-चढ़ाव बनी रहेगी । आप अपने काम में अधिक व्यस्त रहेंगे और परिवार को कम समय दें पाएंगे । ऐसा भी हो सकता है कि काम के सिलसिले पर आपको कुछ समय के लिए परिवार से दूर जाना पड़े । यही स्थिति आपको और आपके परिवार के लोगों को थोड़ी कष्ट पूर्ण लगेगी, वर्ष के मध्य में आपका ध्यान परिवार की ओर अधिक रहेगा । घर में शुभ मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । पारिवारिक जीवन में सुख शांति और संपन्नता बढ़ेगी । साथ ही धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों का माहौल तैयार होगा और घर के सभी सदस्य हंसी और खुशी के साथ अपना जीवन व्यतीत करेंगे ।
आपकी संतान परिपक्व है तो शिक्षा के उदेश्य से उनके विदेश जाने के योग बनने वाले हैं । जो नवविवाहित दंपत्ति हैं, उनको अप्रैल के बाद पारिवारिक जीवन में किसी नन्हे मेहमान के आने के संकेत मिल सकते हैं जिससे पूरे घर में संतान को लेकर खुशी का महौल रहेगा । इस वर्ष परिवार के किसी सदस्य का विवाह हो सकता है । मई से लेकर अगस्त के दौरान संतान के लिए थोड़ा कष्टपूर्ण समय हो सकता है । संतान की सेहत का ध्यान रखें और उनकी संगति पर भी नजर बनाए रखें । वर्ष अंत में संतान के कैरियर के लिए तरक्की का समय रहेगा ।
मेष राशि का 2023 में स्वास्थ्य :
मेष राशि वालों के स्वास्थ्य में कुछ कमजोरी रहेगी । जनवरी से लेकर अगस्त तक अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ेगी । मई और जुलाई के बीच आपकी सेहत के लिए अधिक अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है । इस दौरान बुखार, टाइफाइड या फिर विषाणु जनित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं । अगस्त के बाद से आपकी सेहत में सुधार आना शुरू हो जाएगा । स्वयं के ऊपर मानसिक तनाव को हावी न होने दे और प्रतिदिन सुबह सैर पर जाने की आदत डालें । यदि आप थोड़ा परिश्रम करेंगे तो अपने स्वास्थ्य को उत्तम बना पाएंगे और अधिक लंबा जीवन आराम से और शांतिपूर्ण ढंग से व्यतीत कर पाएंगे ।
मेष राशि के लिए उपाय :
हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा के साथ बजरंग बाण का पाठ करना न भूलें ।
महामृत्युंजय यंत्र को अपने घर में स्थापित करें और प्रतिदिन पूजा-अर्चना करें ।
यदि संभव हो तो गुरूवार का व्रत रखें और प्रतिदिन स्नान के पश्चात अपने मस्तक पर हल्दी अथवा केसर का तिलक लगाएं ।
बुधवार की शाम काले तिलों का दान किसी धार्मिक स्थान पर करें ।