Blog
मिथुन राशिफल 2023 : का,की,कू,के,को,घ,ड,छ,हा
मिथुन राशिफल 2023 : आपके जीवन में बड़े परिवर्तन आएंगे । मन धार्मिक क्रियाकलापों में भी लगेगा ।
यह वर्ष मिथुन राशि वालों के लिए किस प्रकार के शुभ और अशुभ परिणाम लेकर आ रहा है, चाहे वह आपके जीवन का कोई भी क्षेत्र हो आपका कैरियर हो, नौकरी, व्यवसाय, आपकी आर्थिक स्थिति, आपका जोखिम आपकी शैक्षिक स्थिति, आपका प्रेम जीवन, अथवा आपके वैवाहिक जीवन में आने वाले विभिन्न प्रकार के उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी हो । इसके अतिरिक्त आपको किन क्षेत्रों में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेंगी और आपका स्वास्थ्य विशेष रूप से कैसा रहेगा, क्या आप कोई संपत्ति या वाहन खरीद पाएंगे अथवा नहीं और आपके वार्षिक राशिफल के अनुसार जीवन में एक बड़ा अच्छा वर्ष साबित हो सकता है । मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी । स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आएगी और आप जीवन के क्षेत्रों में आगे बढ़ पाएंगे आपका भाग्य आपका साथ देगा हर मुश्किल को आसान बना देगा, साथ ही रूके हुए काम भी बने लगेंगे जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ने लगेगा । यह वर्ष कई मामलों में आपके लिए अच्छा रहने वाला हैं । लंबी यात्राओं के योग बनेंगे और विदेश प्रवास की स्थिति बन सकती है । आपका मन धार्मिक क्रियाकलापों में भी लगेगा । आपको नौकरी में स्थानांतरण मिल सकता है और वह फायदेमंद होगा । आप अपनी पुरानी नौकरी छोड़ने का मन बना सकते है और शीघ्र ही आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है, जहां आपको संतुष्टि भी मिलेगी और वह नौकरी लंबी चलने के योग भी बनेंगे ।
जनवरी का महीना- कैरियर में उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा और पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा ।
फरवरी का महीना - किसी यात्रा में जा सकते है । परिवार का माहौल धार्मिक रहेगा । आपको परेशानियों से छुटकारा मिलेगा ।
मार्च का महीना - आपको अपने व्यवहार में कटुता से बचना होगा और व्यर्थ के विवाद से दूर रहे ।
अप्रैल का महीना - आमदनी में वृद्धि के योग बनाएंगे । संतान प्राप्ति की संभावना और शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है । आपके वेतन वृद्धि के संभावना है ।
मई का महीना - पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है । जमीन जायदाद के मामलों में आपको कुछ परेशानी महसूस होगी और किसी से झगड़ा हो सकता है । कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी और आपको उनसे लाभ होगा ।
जून का महीना - अच्छा व्यतीत होगा । आपको अपने कार्यां में सफलता मिलेगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा ।
जुलाई का महीना - आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी प्रदान करेगा और अलग तरह के कुछ लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे ।
अगस्त का महीना - आप अपने विरोधियों पर भारी रहेंगे और खर्चो में थोड़ी बढ़ोतरी महसूस करेंगे । सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग बनेंगे ।
सितंबर का महीना - कई मामलों में राहत लेकर आएगा और आप जीवन के कई क्षेत्रों में आगे बढ़ेगे । मित्रों का सहयोग भी प्राप्त होगा ।
अक्टूबर का महीना - आपके लिए बढ़िया रहेगा, आप कोई बड़ी गाड़ी या अपना घर खरीद सकते हैं ।
नवंबर का महीना - प्रेम संबंधो के लिए अनुकूलता से भरा रहेगा और संतान की प्रगति होगी ।
दिसंबर का महीना - आपको जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है और आपकी माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है ।
मिथुन राशि का 2023 में प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन :
मिथुन राशि के जातकों का प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेंगी । विशेष रूप से जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच संबंधों में समस्या रहने की संभावना है । जनवरी के महीने मे अधिक समस्या पूर्ण रहेगा और झगडे़ होने की संभावना भी बनी रहेगी । अप्रैल के बाद आपके प्रेम संबंधों में रोमांस बढ़ेगा आप अपने रिश्ते को मजबूत महसूस करेंगे और धीरे-धीरे एक दूसरे के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे । इसी वर्ष आप अपने प्रियतम को अपने विवाह का प्रस्ताव दे सकते हैं और संभव है कि आप शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं ।
वैवाहिक जीवन में आपके जीवनसाथी के व्यवहार में तनाव बढ़ेगा । ससुराल पक्ष के साथ विवाद हो सकता है और आपका उनसे संबंध बिगड़ सकता है, हालांकि उसके बाद धीरे-धीरे स्थितियां संभलनी शुरू हो जाएंगी । दांपत्य जीवन में प्रेम और अपनेपन की भावना को बढ़ाएगा । एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारियों का भाव बढ़ेगा और आप और आपके जीवनसाथी के बीच का सामंजस्य मधुर बनेगा और रिश्ता मजबूत होगा । दिसंबर महीनों में आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थान या अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगा ।
मिथुन राशि का 2023 में आर्थिक स्थिति वाहन और संपत्ति :
मिथुन राशि के जातकों को आर्थिक पक्ष में धन लाभ की स्थिति संभव है । वर्ष की शुरूआत में आपको आमदनी में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी । यह बढ़ोतरी दिन ब दिन होती रहेगी । मार्च के बाद आपको आर्थिक रूप से कमजोर बनाएगा, धन हानि के योग बनाएगा और खर्चो में बढ़ोतरी होगी । अगस्त के महीने में उत्तम धन लाभ के योग बनेगे आर्थिक तौर पर कोई बड़ा लाभ मिल सकता है सरकारी क्षेत्र से भी लाभ के योग बन सकते है सितंबर से आप आर्थिक रूप से कुछ बचत करने में सक्षम रहेंगे । नवंबर में आपके लिए बहुत ही उत्तम अवस्था होगी, इस दौरान किए गये छोटे प्रयास भी आपको उत्तम सफलता दिलाएगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और लाभ प्रदान कर सकता है ।
वाहन और संपत्ति भविष्यवाणी के अनुसार यह वर्ष संपत्ति के लिए मध्यम रहने की संभावना है । वर्ष की शुरूआत में आपको किसी भी तरह की खरीदारी करने से बचना चाहिए, वह चल संपत्ति हो या अचल ।
अप्रैल में कुछ नया कंस्ट्रक्शन का काम या मकान को बढ़िया बनाएंगे और कोई अचल संपत्ति खरीद सकते हैं । यह संपत्ति आपके वैभव को बढ़ाने वाली होगी । अक्टूबर के महीने में कोई बड़ा वाहन खरीदने के योग बनेंगे । नवंबर और दिसंबर में किसी भी तरह की खरीदी करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आपको परेशानियां हो सकती हैं और आप किसी विवाद में फंस सकते हैं ।
मिथुन राशि का 2023 में कैरियर, शिक्षा और व्यवसाय :
मिथुन राशि के जातकों को जनवरी के बाद से अपने कैरियर में अच्छे परिणाम मिलने की स्थिति बनेगी । उसके बाद से आपके लिए समय अच्छा होने लगेगा । आपको मनचाही जगह स्थानांतरित किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त नौकरी में बदलाव की कोशिश कर रहे है तो अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते है । अप्रैल आपको अपने कैरियर में अच्छी सफलता मिलने के योग बनेंगे । आपके वेतन में वृद्धि भी हो सकती है, पदोन्नति के होगी और कार्यभार में भी बढ़ोतरी होगी ।
विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष कई मायनों में बढिया रहने वाला है । वर्ष की शुरूआत थोड़ी कमजोर रहेगी । जिसमें आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा । प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को वर्ष की शुरूआत में सफलता मिल सकती है । विदेश जाकर पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को अप्रैल से मई के दौरान सफलता मिल सकती है ।
व्यापार जगत से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहने की संभावना है । आपके व्यवसायिक साझेदार के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा जो आपके व्यापार को प्रभावित करेगा । कुछ माह बाद आपके व्यापार में उन्नति होती दिखाई देगी । जिससे रूकी हुई योजनाऐ कही रूके हुए थे, वह भी पूरे होने शुरू हो जाएंगे आपको अपने व्यापार का विस्तार होता हुआ दिखाई देगा । आप कोई नया व्यापार भी शुरू करेगे जो आपको बहुत प्रसिद्धि और सफलता दिलाएंगी ।
मिथुन राशि का 2023 में पारिवारिक और संतान :
मिथुन राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा रहेगा । एक दूसरे के प्रति अपनत्व की भावना बढ़ेगी और परिवार में शुभ मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । अगस्त से अक्टूबर के बीच पारिवारिक संबंधों मे तनाव बढ़ सकता है । जुलाई में पारिवारिक जीवन में किसी प्रॉपर्टी का विवाद उत्पन्न हो सकता है । जिससे परिवार की शांति भंग हो सकती है । अक्टूबर के महीने में समस्याओं में कमी नजर आएगी और जीवन में खुशीयां आएंगी । माता-पिता का आशीर्वाद से आपके काम बनेंगे और घर में खुशहाली आएगी । जिससे परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।
आपके बच्चों के लिए वर्ष की शुरूआत उतार-चढ़़ाव से भरी रहेगी जिससे संतान को शरीरिक कष्ट और मानसिक तनाव मिलेगा । अप्रैल से आपकी संतान के लिए पूर्ण रूप से आनंददायक रहेगा । यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो यह समय आपकी इच्छा को पूरी कर सकती है । यदि आपकी पहले से संतान है तो यह अवधि आपकी संतान को सफलता दिलाएगी । विवाह योग्य संतान का विवाह हो सकता है ।
मिथुन राशि का 2023 में स्वास्थ्य :
मिथुन राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टि से यह वर्ष की शुरूआत थोडा़ कमजोर प्रतीत हो रहा है । वर्ष के शुरूआत में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान करेंगी । पूरे वर्ष आपको उदर रोग होने की प्रबल संभावना रहेगी । इसके लिए आपको सतर्क और अच्छा खानपान रखने की सलाह आपको दे रहें है । किसी तरह की शारीरिक क्षति, चोट या दुर्घटना होने अथवा शल्य चिकित्सा होने के भी योग बनेंगे इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए । अक्टूबर में किसी तरह का मौसमी संक्रमण परेशान कर सकता है ।
मिथुन राशि के लिए उपाय :
प्रतिदिन अपने घर के भोजन से पहली रोटी गौ माता के लिए निकालें ।
श्री विष्णुसहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें ।
आपको निरोग और व्यापार में उन्नति के लिए बुधवार का व्रत करना लाभदायक रहेगा ।
यदि आप किसी कठिन समस्या से जूझ रहे हैं या बीमार हैं तो गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र का पाठ करें ।