Blog
सिंह राशिफल (Leo) 2024 : मा,मी,मु,मे,मो,टा,टी,टू,टे
सिंह राशिफल 2024 : शत्रुओं से रहना होगा सावधान; अपने ही बन सकते हैं दुश्मन ।
सिंह राशि के जातकों के जीवन में किस प्रकार के बदलाव लेकर आने वाला है जानिये जानिये :- यदि आपका जन्म सिंह राशि में हुआ है तो वर्ष 2024 के दौरान आपका कैरियर, शिक्षा की स्थिति, व्यवसाय, आर्थिक स्थिति प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव, वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्याएं और खुशी भरे पल एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में वर्ष 2024 आपको कैसे परिणाम प्रदान करेगा, यह सब आपको इस लेख में पता चलेगा । इसके माध्यम से आपको अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में सभी भविष्यवाणी प्रदान की जा रही है । यह राशिफल आपकी यह जानने में मदद करेगा कि आप को वर्ष 2024 में किन क्षेत्रों में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी और कौन से ऐसे क्षेत्र होंगे जिनमें आप विशेष उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं । यह वर्ष आपके लिए क्या विशेष और महत्वपूर्ण लेकर आ रहा है, यह जानकारी भी आप सिंह राशिफल 2024 के माध्यम से पढ़ सकते हैं ।
व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे, आपके दांपत्य जीवन में भी अनुकूलता आएगी जीवन साथी को स्पष्ट वक्ता बनाएंगे । यह जीवन में अनुशासन रखकर आगे बढ़ने का वर्ष रहेगा और लंबी-लंबी यात्राएं इस वर्ष आप कर पाएंगे । विदेश जाने के मौके भी आपको मिलेंगे । संतान संबंधित सुख के समाचार प्रदान करेंगे । आपका मन अच्छे कार्यों में लगेगा, दान, धर्म और पुण्य करने में भी आपकी रूचि जागेगी । स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक होगा । इसके साथ ही वाहन चलाते समय भी सावधानी रखना भी आवश्यक होगा । आपके पिता जी को स्वास्थ्य समस्याएं समय समय पर परेशान कर सकती है । आपके परिवार में शांति और सद्भाव बने रहने के मंगल योग बनेंगे । अपने जीवनसाथी तथा अपने व्यावसायिक साझेदार से अच्छे संबंध बनाए रखने पर ध्यान दें और इस वर्ष अनुशासित होकर स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देंगे तो स्वस्थ्य बने रह सकते हैं ।
सिंह राशि का 2024 में प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन :
सिंह राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में कुछ परेशानी रह सकती है, पर आपका प्रेम संबंध चलता रहेगा । आपको शांति पूर्ण व्यवहार करना चाहिए और एक दूसरे को पर्याप्त समय देना चाहिए जिससे आप दोनों के बीच की गलतफहमियां दूर हो सके और आप आपसी विचार विमर्श के द्वारा अपने रिश्तें को मजबूती दे सकें । फरवरी और मार्च अनुकूलता लेकर आएंगे, रिश्ते में रोमांस और एक दूसरे के प्रति झुकाव बढ़ेगा और आपका रिश्ता और परिपक्व होगा । अगस्त से सिंतबर के महीने में सावधानी रखनी होगी, आपके प्रियतम के बीच कुछ समस्याएं आ सकती है, और परिवार वालों का दबाव भी आपके रिश्ते पर हो सकता हैं । इसके लिए थोड़ी सतर्कता रखते हुए अपने प्रियतम को अपने दिल की सारी बातें कहें और उनका साथ दें । सितंबर के बाद का समय अनुकूल होगा, आप अपने प्रेम संबंधों का भरपूर आनंद उठाएंगे और अपने रिश्ते मे आगे बढ़ेंगे ।
विवाहित जातकों की बात करें तो इस वर्ष आपके जीवन साथी अपने विचारों में दृढ होंगे । जो वह कहेंगे उसे पूरी तरह से मजबूती से करने की कोशिश करेंगे । ससुराल से कुछ सहयोग प्राप्त हो सकता है, लेकिन कई मामलों में ससुराल पक्ष के लोग जो कहेंगे उसे पूरा नही करेंगे तो उनको बुरा लग सकता है । आप विशेष तौर पर फरवरी से जून के बीच सावधानियां रखें, क्योंकि इस दौरान जीवन साथी को स्वास्थ्य कष्ट परेशान कर सकते हैं । इसके साथ ही आप और आपके जीवनसाथी के मध्य तनाव बढ़ सकता है और आपके ससुराल पक्ष से संबंध मे खटास से भरे हो सकते हैं । अगस्त से नवंबर तक का समय अधिक अनुकूल रहेगा । आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा । अविवाहित जातकों के विवाह संबंधित चर्चा हो सकती है और कहीं पर रिश्ता पक्का होने की संभावना हैं ।
सिंह राशि का 2024 में आर्थिक स्थिति वाहन और संपत्ति :
सिंह राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति का आकलन किया जाए तो आपको बहुत सावधानी रखनी होगी । आपके पास धन आने के मार्ग बनेंगे लेकिन आर्थिक रूप से खर्च भी बने रहेंगे, और विभिन्न प्रकार के खर्च आपको उलझाए रखेंगे जिससे आपको वित्तीय संतुलन साधने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा । आर्थिक तौर पर अप्रैल से लेकर अगस्त तक का समय अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है और इस दौरान आपको प्रबल वित्तीय लाभ के योग बनेंगे । आपको अपने धन के सदुपयोग करने पर ध्यान देना होगा, उसी से आप अपना वित्तीय संतुलन स्थापित कर पाएंगे, अन्यथा यह वर्ष कुछ परेशानियां भी दे सकता हैं । लंबी यात्राएं व्यापार के लिए लाभदायक होगी और व्यापार में नए अनुबंध हो सकते हैं जो आपको व्यापार में लाभ प्रदान कर सकते हैं । यात्राओं मे धन खर्च के योग भी बनेंगे, इस पर आपको ध्यान देना पड़़ेगा । मार्च से जून के बीच किसी भी तरह का निवेश करने से बचें क्योकि इस दौरान किया गया निवेश आपको हानि प्रदान कर सकता है और परेशानियों में घिर सकते हैं । वर्ष के मध्य में अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल दिखाई दे रहा है और उसमें आपको अच्छा धन कमाने का और उसे जोड़ने का मौका मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी हो सकती है । नौकरी करने वाले जातकों को अपनी नौकरी में बदलाव से अच्छी तनख्वाह प्राप्त हो सकती है । जिससे धन लाभ होगा ।
संपत्ति के मामले में वर्ष की शुरूआत अनुकूल रहेगी । आप कोई नया वाहन खरीदने में कामयाब हो सकते हैं । यह वाहन आपको सुसज्जित मिलेगा । जनवरी, फरवरी और उसके बाद अगस्त से नवंबर के बीच नया वाहन खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं । जून से अगस्त के दौरान कोई बड़ी संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं । यह संपत्ति अचल संपत्ति होने के प्रबल योग हैं । इससे आपको लाभ भी मिलेगा । इस दौरान संपत्ति के क्रय-विक्रय से भी लाभ की संभावना है । इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनेगी, और आप अपनी क्षमता से अधिक धन लगाकर कोई संपत्ति प्राप्त कर सकते हैं ।
सिंह राशि का 2024 में कैरियर, शिक्षा और व्यवसाय :
सिंह राशि के जातकों के कैरियर की शुरूआत ठीक-ठाक रहेगी । आपको आपके कैरियर में सफलता दिलाएंगी । नौकरी में मजबूती प्रदान करेंगे । आप खूब मेहनत करेंगे और इसका आपको अच्छा परिणाम भी मिलेगा । नौकरी में बदलाव और ट्रांसफर के योग बनते रहेंगें । यदि आप किसी सरकारी सेवा में लगे है तो वर्ष के शुरूआती महीनों मे ट्रांसफर होने के योग बन सकते हैं । इसके अतिरिक्त यदि आप लंबे समय से अपनी नौकरी में हैं और दूसरी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इस दौरान वर्ष के शुरूआती जनवरी से मार्च के बीच में आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती हैं और नौकरी में बदलाव संभव होगा । जुलाई का महीना भागदौड़ भरा रहेगा और काम में अति व्यस्तता रहेगी । आपको इस दौरान काम के सिलसिले में बाहर जाने या दूसरे राज्य जाने का मौका मिल सकता हैं । अगस्त के बीच का समय तनावपूर्ण रहने की संभावना है, इसलिए इस दौरान अपनी नौकरी में मेहनत करते रहें । अक्टूबर से नवंबर का समय बहुत बढ़िया रहेगा । इस दौरान आपकी नौकरी में अच्छी स्थितियां बनेंगी और वर्ष के अंतिम महीने में एक बार फिर नौकरी में बदलाव संभव होगा । इस पूरे वर्ष आप अपनी नौकरी में अच्छी स्थिति में रहेंगे ।
यह वर्ष विद्यार्थियों के लिए कुछ कमजोर रहेगा । आप पढ़ाई की ओर उन्मुख रहेंगे और अपनी ओर से प्रयास करते रहेंगे । शिक्षा में आपकी रूचि सहज रूप से बनी रहेगी और आपको वर्ष की शुरूआत में ही देखने को मिलेगी आप अपनी पढ़ाई के लिए तत्पर नजर आएंगे । वर्ष की शुरूआत में कुछ व्यवधान भी आएंगे और आपकी एकाग्रता को भंग करेंगे जिससे शिक्षा में कुछ समस्या हो सकती है । अप्रैल के बाद स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी और आप अच्छे तरीके से पढ़ाई कर पाने में सक्षम भी होंगे । प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को फरवरी से लेकर मार्च तक बहुत अच्छे परिणाम मिल सकते हैं और पूर्व में किये गये प्रयास उत्तम सफलता दिला सकती है । किसी विशेष सरकारी सेवा में आपका चयन भी हो सकता है । इसके बाद अगस्त से नवंम्बर के बीच का समय भी आपके लिए अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपको प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलने के प्रबल योग बनेंगे । उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो वर्ष की शुरूआत अधिक अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपको मनपसंद उच्च शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा । यदि आपकी रूचि विदेश जाकर पढ़ने में है तो उसमें कुछ विलंब हो सकता है लेकिन यह इच्छा पूरी अवश्य होगी । अगस्त के बाद आपको विदेश जाकर पढ़ने का मौका मिल सकता है ।
आपके व्यापार के लिए बहुत अच्छा वर्ष रहने की उम्मीद कर सकते हैं । आप के व्यापार में दीर्घकालीन लाभ के योग बनेंगे और आपका व्यापार में विस्तार भी होगा । आपके व्यापार में वर्ष के साथ-साथ उन्नति होती जाएगी । व्यावसायिक साझेदार से भी संबंध बिगड़ सकते हैं लेकिन अगर आप इस समय में समस्याओें को साधने में कामयाब रहते हैं तो इसके बाद वर्ष पर्यंत आपका व्यापार उन्नति करेगा । जुलाई से अक्टूबर के बीच आपको अपने व्यापार में विशेष उन्नति प्राप्त होगी और कुछ महत्वपूर्ण बदलाव के साथ आपका व्यापार उन्नति करेगा ।
सिंह राशि का 2024 में पारिवारिक और संतान :
सिंह राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन मिश्रित रहने वाला है । कुछ कुटुब की समस्याएं आ सकती है, आपसी सामंजस्य का अभाव दिखाई दे रहा है । दूसरी तरफ पारिवारिक सुख सुविधाओं में बढोतरी करेंगे । परिवार का सहयोग प्राप्त होगा । घर में सुख शांति बनी रहेगी, खुशनुमा माहौल रहेगा । भाई बहनों से संतुलित और अच्छे संबंध स्थापित होंगे । माता-पिता से आपके संबंध अनुकूल होंगे, परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा । मार्च से जून के बीच अपने पिताजी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, उनके बीमार पड़ने की संभावनाएं बन सकती है ।
यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो वर्ष की शुरूआत में उत्तम है । आपको एक योग्य संतान की प्राप्ति होने के प्रबल योग बनेंगे और आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा । यदि आप पहले से ही संतान बाले हैं तो वर्ष की शुरूआत थोड़ी कमजोर रहेगी । आपकी संतान के स्वभाव में उग्रता रहेगी, उनको संभालना थोड़ा कठिन होगा । वे आपकी बातें कम सुनेंगे और अपनी चलाने की कोशिश करेंगे, फरवरी और मार्च में उनके मन में प्रेम की भावना विकसित होगी और आपकी संतान आपको मान सम्मान देगी और आप के प्रति सहानुभूति भी रखेंगे । अप्रैल से अगस्त के बीच का समय मध्यम रहेगा और उसके बाद आपके संतान से संबंधित सुखद समाचार मिलती रहेंगी । वे अपने क्षेत्र में अनुकूलता हासिल करेंगे और आगे बढ़ेगे तथा किसी विवाह योग्य संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है ।
सिंह राशि का 2024 में स्वास्थ्य :
सिंह राशि के जातकों को वर्ष की शुरूआत में स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है । स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के प्रति आपको सावधान रहना चाहिए । यह वर्ष आपको शारीरिक समस्याएं दे सकता है । आपको रक्त संबधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । इसके अतिरिक्त पेट की समस्या, बुखार और सिरदर्द जैसी समस्याएं बीच-बीच में परेशान कर सकती हैं, उनसे सावधान रहें । आपको अपनी दिनचर्या में विशेष बदलाव की आवश्यकता होगी । यदि आप अनुशासित होकर अपना जीवन व्यतीत करेंगे तो बहुत सारी शारीरिक व्याधियों की चपेट में आने से बच सकते हैं । अपने भोजन और खानपान को विशेष ध्यान देकर आप समस्याओं से बहुत हद तक बचने में सफल हो सकते हैं ।
सिंह राशिफल 2024 के अनुसार भाग्यशाली अंक :
वर्ष 2024 का कुल योग 8 होगा यह सिंह राशि के जातकों के लिए मध्यम रहने की प्रबल संभावना है । आपका भाग्यशाली अंक 1 और 9 है । भाग्यशाली दिनांक - 1, 9, 18, 27, और 28 हैं । इस दिन विशेष कार्य करेंगे तो लाभ मिलेगा । 6, 7 और 8 दिनांक से बचें । कोई भी महत्वपूर्ण कार्य या फैसला इस दिनांक या इसके जोड़ के दिनांक पर न लें ।
सिंह राशिफल 2024 का सार :
सिंह राशि के जातकों को वर्ष 2024 अच्छा साबित होगा, इस दौरान आपको कैरियर के क्षेत्र में नई पहचान और सफलता मिलेगी । वर्ष की शुरूआत से लेकर अप्रैल तक आपके सितारे बुलंदियों पर रहेंगे और आपका भाग्योदय होगा । भाग्य में सफलता है लेकिन उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी ।
जीवनसाथी - मेष, मिथुन, कर्क, तुला और कुंभ राशि के लोगो को सिंह राशि के अच्छे जीवनसाथी माने गये हैं ।
मित्र- मेष, मिथुन, तुला और धनु राशि के जातक मित्र माने गये हैं ।
दुश्मन - मकर राशि के जातक दुश्मन माने गये हैं ।
सिंह राशि के लिए उपाय :
बुधवार के दिन शाम के समय में किसी भी मंदिर में काले तिलों का दान करना लाभदायक होगा ।
आपको रविवार के दिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना लाभदायक रहेगा ।
प्रतिदिन सूर्यदेव को अर्ध्य देना चाहिये ।