Blog
वृश्चिक राशिफल 2022 : तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू
वृश्चिक राशिफल 2022 : स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा ।
वृश्चिक राशि के जातकों को इस वर्ष अचानक कई परिवर्तनों और बदलावों का सामना करना पड़ सकता है । नौकरीपेशा जातक शानदार प्रदर्शन करेंगे । जिसके दम पर उन्हें पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त होगा आपके खर्चे अधिक रहने वाले हैं । सामाजिक जीवन भी शानदार रहने वाला है । प्यार और रिश्ते के मामले में जीवन बेहतर रहेगा । यदि कोई आपको सही सलाह दे रहा हो व मार्गदर्शन कर रहा हो तो उसे सुनें और उसका पालन अवश्य करें ।
आपकी सेहत में भी उतार-चढ़ाव रहने वाला है, इसलिए जब भी आपके पास कुछ खाली समय हो आराम करने की कोशिश करें । छात्रों को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा और यह उनके लिए एक अच्छा वर्ष साबित होगा । आपको अपने सपनों का घर मिलने की संभावना है । इस वर्ष आप एकांत में ही काम करना पसंद करेंगे । आप अपने सभी लंबित कार्यों को पूरा करने में सफलता हासिल करेंगे । आप आराम से लग्जरी लाइफस्टाइल जीना चाहेंगे । इस दौरान आप भावुक भी रहेंगे । आपको अपने पार्टनरशिप के काम पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी । भावनात्मक रूप से मजबूत रहने वाले हैं ।
व्यायाम करके एक स्वस्थ जीवन शैली अपनायें । बाहर के खाने से जितना हो सके परहेज करें । कैरियर में तरक्की के लिए आपको अपने परिवार के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा । मई के बाद का समय कैरियर के लिए अच्छा साबित होगा । किसी यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं । आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहने वाला है । कुछ महत्वपूर्ण निवेश करने और जोखिम भरे काम करने में भी रूचि ले सकते हैं । किसी भी काम को सही और सफलतापूर्वक पूरा करने की आपकी क्षमता शानदार रहेगी ।
वृश्चिक राशि का 2022 में प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन :
वृश्चिक राशि के जातक सुखद जीवन का आनंद ले सकते हैं । वर्ष के मध्य में आपके संबंधों में कुछ समस्याएँ उत्पन्न होने की आशंका है, यह समस्याएं आपकी समझ और बंधन से हल हो सकती हैं । सिंगल हैं तो आपको कोई नया प्यार मिल सकता है । जो लोग पहले से किसी रिश्ते में हैं प्रेम जीवन का आनंद लेंगे और साथ ही प्रेम में पड़े इस राशि के कुछ जातक अपने पार्टनर के साथ शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं ।
विवाहित जातक कई बातों पर सहमत नहीं होंगे । अपने रिश्ते में प्यार बनाये रखने और उसमें सद्भाव बना रहे इसके लिए आपको एक-दूसरे के साथ सहमती बनाना और एक दूसरे को समझना बेहद आवश्यक है । जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना आपके लिए जरूरी है । अक्टूबर के मध्य में आपके विवाह सम्बन्धों में बहुत सारी खुशियाँ आने के कारण पारिवारिक मित्रों, भागीदारों और बच्चों के लिए चीजें व्यवस्थित होने लगेंगी ।
वृश्चिक राशि का 2022 में आर्थिक स्थिति और संपत्ति :
वृश्चिक राशि के जातकों की आय और व्यय दोनों होने वाले हैं और ऐसा भी संभव है कि आप बहुत अधिक धन की बचत करने में सक्षम न हो पाएं । इस वर्ष पिछले कर्ज को चुकाने का प्रयास करें । आपके लिए आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं और इस वर्ष संपत्ति खरीदने की संभावना भी कम है । किसी बडे़ निवेश से बचें । किसी शुभ घटना के कारण परिवार में कुछ खर्च होने की भी प्रबल संभावना है । चल संपत्ति प्राप्त करने की संभावना है ।
आप वाहन और अपने धन में निरंतर वृद्धि का अनुभव करेंगे जिसके माध्यम से आप इस वर्ष अच्छी संपत्ति और वस्तुएं खरीदने में सफल रहेंगे । भूमि, भवन और वाहन खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं । घर खरीदने के लिए यह अच्छा वर्ष है । अचल संपत्ति में निवेश करने के आपके सपने पूरे होंगे ।
आय में वृद्धि होगी, किसी लंबे समय के ऋणों से छुटकारा पा सकते हैं । आप अपने नियमित निवेश से अधिक धन कमाने में सफल रहने वाले हैं ।
वृश्चिक राशि का 2022 में कैरियर, शिक्षा और व्यवसाय :
वृश्चिक राशि के जातकों को अपनी एकाग्रता, प्रयास और कड़ी मेहनत के दम पर इस वर्ष कैरियर में सफलता मिल सकती है । आपको शत्रुओं के कारण काम में कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं, सतर्क रहें । व्यवसाय क्षेत्र में काम करने वाले जातकों को शानदार पेशेवर जीवन जीने की प्रबल संभावना है, और आप अपने उद्यम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और पदोन्नति की उम्मीद भी कर सकते हैं । जो जातक अपने कार्यस्थल को बदलना चाहते हैं उन्हें बेहतर कंपनियां मिल सकती हैं ।
जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, किसी कारणवश उनका ध्यान भटकने की आशंका है । ध्यान केन्द्रित रखें और कडी़ मेहनत करने से न चूकें । उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को अच्छे संस्थानों में दाखिला मिल सकता है । पढ़ाई के लिए विदेश जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को भी साल के दूसरे भाग में शुभ समाचार हासिल होने की संभावना है ।
व्यवसाय में कुछ परेशानियों और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है । यदि आप साझेदारी व्यवसाय की योजना बना रहे हैं या साझेदारी के व्यवसाय में रूचि रखते हैं तो इस वर्ष उसे शुरू करने से बचें अपने साथी के इरादे पर उचित ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है । नई परियोजनाएँ लेना या शुरू करना इस वर्ष आपके लिए फलदायी नही है । आपको अपने एकल स्वामित्व वाले व्यवसाय को अधिक कुशलता से चलाने में मदद मिल सकती है । नए उपक्रमों में बड़ी राशि का निवेश करने से बचें । अपने व्यवसाय में आराम करना अपने लिए अनुकूल नहीं होगा ।
वृश्चिक राशि का 2022 में पारिवारिक और संतान :
वृश्चिक राशि के जातकों को माता-पिता के साथ अपने संबंधों को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है । अपने माता-पिता को उचित भावनात्मक समर्थन अवश्य दें, अधिक भावुक न होवें । कुछ स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए वर्ष बेहद ही शानदार रहने वाला है । आपको किसी खराब परिस्थिति में आपको रिश्तेदारों का पूरा सहयोग मिलेगा और उनसे सलाह लें ताकि आगे बढ़ें । पिछले वर्षों में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आपके संबंधों में कई परेशानियां आई थीं, इस वर्ष आपको यह तय करने का समय है कि उन लोगों के साथ आपको कैसे आगे बढ़ना है क्योंकि उन्हें अपने जीवन से पूर्ण रूप से हटाना संभव नहीं है ।
संतान की दृष्टि से यह वर्ष मध्यम रूप से शुभ रहने वाला है । आपके बच्चे अपने प्रयासों और कड़ी मेहनत के दम पर उच्च कदम उठा सकते हैं और वे मानसिक क्षमताओं के आधार पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल रहने वाले हैं । आपकी संतान जीवन के हर पहलू में प्रगति करेगी । वर्ष अंत में आपकी संतान को कुछ अच्छी उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं ।
वृश्चिक राशि का 2022 में स्वास्थ्य :
वृश्चिक राशि के जातकों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मे कई बदलाव आएगा । आपके मन और सामान्य स्वास्थ्य में कई उतार-चढा़व हो सकता है । ऊर्जा स्तर भी निम्न रहने वाला है और आप आराम भी बेहद कम करेंगे । शारीरिक व्यायाम से आप अपने तन और मन को स्वस्थ्य बनाये रख सकते हैं । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है, जो आपके लिए चिंता और परेशानी ला सकता है ।
वृश्चिक राशि के लिए उपाय :
श्रीशिव रूद्राभिषेक करें ।
माथे पर केसर का तिलक लगाएं
बरगद के पेड़ पर दूध चढ़ाएं ।
हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें ।