Blog
धनु राशिफल 2022 : ये,यो,भा,भी,भू,भे,ध,फ,ढ
धनु राशिफल 2022 : आर्थिक रूप से मजबूत होगें, अपनी अपेक्षाओं से भी बेहतर करने में कामयाब रहेंगे ।
धनु राशि के जातक अपने कार्य को लेकर व्यवहारिक हैं, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रह सकते हैं । आर्थिक स्तर पर हर फैसला काफी सोच विचार कर लेने की जरूरत है, आर्थिक रूप से कमजोर हो सकते हैं । आपका निजी जीवन शांत व सौहार्दपूर्ण रहने की संभावना है । आपको परियोजनाओं के माध्यम से सकारात्मक फल प्राप्त हो सकते हैं । इस वर्ष बुरी परिस्थितियों से बचने का एकमात्र उपाय व्यवहारिक होना ही है । आपको कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं । सामाजिक और धार्मिक कार्यो में पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ भाग लेते नजर आ सकते हैं । संतान के दृष्टिकोण से भी सुखद रहने की संभावना है । अपने मित्रों का भी पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहने की उम्मीद हैं । आपके पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती है । जातको के कैरियर में प्रगति होने के योग है और पेशेवर जीवन में आपके वेतन में बढो़तरी भी हो सकती है । जीवन में अप्रत्याशित घटनाएं घट सकती हैं । इस दौरान आप मजबूत बने रहें और डट कर हर परिस्थिति का सामना करें । फरवरी का महीना रचनात्मक तौर पर आपके के लिए अनुकूल साबित हो सकता है । आप अपना मनोबल गिराने के बजाय अपने प्रदर्शन को और भी निखारने पर ध्यान लगाएं, आपको पदोन्नति या वेतन वृद्धि के रूप में फल प्राप्त होने की प्रबल संभावना है ।
अपने स्वभाव में लचीलापन लाएं और अपने जीवनसाथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें, उन्हे प्रेम और अपनेपन की जरूरत महसूस हो सकती है । आप अपने दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के और करीब आ सकते हैं । आपको त्वरित फैसले लेने से बचने की सलाह दी जाती है । आपके आसपास का माहौल आपका मनोबल बढा़ सकता है । आपके खर्चों में बढो़तरी हो सकती है, खर्चों पर नियंत्रण रखते हैं तो वित्तीय स्थिति सही रहने की संभावना है । आप अपनी आंतरिक शांति को ढूँढने में सफल रह सकते हैं और स्वयं को मुक्त महसूस कर सकते हैं । आपको कैरियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है । आप अपने वैवाहिक और प्रेम जीवन में प्यार और स्नेह का प्रदर्शन कर पाने मे अस्मर्थ रह सकते हैं । आप अपने लंबे अवधि के लक्ष्य और महत्वाकांक्षा को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं । छात्र अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं । साथ ही पेशेवर जीवन में वरिष्ठों की मदद से आपको नई ऊंचाइयां प्राप्त हो सकती हैं । जो जातक विदेश यात्रा के इच्छुक हैं, उनकी इच्छा पूरी हो सकती है । आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना है । आपको कई स्त्रोतों से धन प्राप्त हो सकते हैं । आपका स्वास्थ्य भी उत्तम रहने की उम्मीद की जाती है, छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।
धनु राशि का 2022 में प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन :
धनु राशि के जातकों का प्रेम जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आने की कोई संभावना नहीं हैं । आप अपने प्रेम के साथ समय गुजारते नजर आ सकते हैं । यह वर्ष सकारात्मक रहने की उम्मीद है । आपको परिवार,प्यार, ऊर्जा और अधिकार की प्राप्ति हो सकती है । समाज में आपका नाम और यश हो सकता है । आप बिना सोचे-समझे कोई भी फैसला लेने से बचें । फरवरी माह जातकों के लिए विवाह के लिए अनुकूल हैं ।
वैवाहिक जीवन सकारात्मक रहने की संभावना है । इस अवधि में आपके परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होने के योग बन रहे हैं । यह नया सदस्य कोई नवजात शिशु हो सकता है या फिर कोई नवविवाहित जोड़ी भी हो सकती है । आपके विवाह में सहजता और शांति की भावना बनी रहने की संभावना है । जिससे आप किसी भी परिस्थति को अच्छी तरह संभालने में सक्षम रह सकते हैं । अपने जीवनसाथी के साथ इस वर्ष आने वाली अच्छी या बुरी परिस्थिति में हमेशा खड़े रहें ।
धनु राशि का 2022 में आर्थिक स्थिति और संपत्ति :
धनु राशि के जातक इस वर्ष धन अर्जित करने में सफल रह सकते हैं । आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने की आशा है । धन संचय करने और आभूषण व रत्नों में पैसा निवेश करते नजर आ सकते हैं । आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है । धन संचय करने और संपत्ति में वृद्धि के लिए अनुकूल समय साबित हो सकता है । साथ ही पारिवारिक समारोह में आपको ढेर सारा धन भी खर्च करना पड़ सकता हैं । किसी भी जगह निवेश करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें । किसी जोखिम भरे व्यवसाय में पैसा लगाने से बचें । बिना सोचे-समझे व जोशीले फैसले लेने से बचें । इस वर्ष किये गए निवेशां से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना है । आपका घर या वाहन खरीदने का सपना इस वर्ष पूरा हो सकता है । आप अपने पुराने ऋण से मुक्ति पाने मे सफल हो सकते है । इस वर्ष आप धन अर्जित करने व संचय करने में भी सफल हो सकते है ।
धनु राशि का 2022 में कैरियर, शिक्षा और व्यवसाय :
धनु राशि के जातकों का कैरियर औसत रहने की उम्मीद है। कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उन्हें अभी रूकने की सलाह दी जाती है । किसी बड़े निवेश से बचें और साथ ही सट्टा बाजार से खुद को दूर रखें । व्यवसाय में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपको फायदा पहुंचा सकता है । अप्रैल माह के बाद स्थिति में सुधार आना शुरू हो सकता है । इस दौरान आप नया काम शुरू कर सकते हैं । यदि आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो आपके लिए सितंबर के बाद महीना सकारात्मक रहने की उम्मीद है ।
छात्रों के लिए उत्तम हो सकता है जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष भाग्यशाली साबित हो सकता है, सफलता मिलने की प्रबल संभावना हैं । उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है ।
आपको व्यवसाय में आर्थिक लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं । आर्थिक लेन-देन से जुड़ा कोई भी कार्य करते वक्त किसी पर भी आँख मूँदकर भरोसा न करें अन्यथा नुकसान हो सकता है । साझेदारी में व्यवसाय करने वाले जातकों को साझेदार से पूरा सहयोग प्राप्त होने की उम्मीद है । साझेदार व्यवसाय के विस्तार में भी आपका सहयोग कर सकता है । व्यवसाय को गति मिलने की संभावना है । कुछ समस्याएं आ सकती हैं लेकिन आप उसका समाधान करने में सफल रह सकते हैं । मशीन, कर्मचारियों आदि से जुड़ी समस्याओं का समाधान होने की संभावना हैं और साथ ही आपके व्यवसायिक यात्राओं में वृद्धि भी हो सकती है ।
धनु राशि का 2022 में पारिवारिक और संतान :
धनु राशि के जातकों का जीवनसाथी के सहयोग से आगे बढ़ते नजर आ सकते है, और उनका विस्तार हो सकता है । आप नए और असामान्य अनुभव से बहुत सी चीजें सीखने में सफल रह सकते है जो आप पहले नहीं जानते थे । संतान या फिर रोमानी रिश्तों के जरिये कोई सुखद आश्चर्य प्राप्त हो सकता है । आपको हर समय किसी अप्रत्याशित बदलाव के लिए स्वयं को तैयार रखना होगा । आप इस वर्ष प्रेरक अनुभवों से गुजर सकते हैं जो आपको चीजों को एक बहुत ही नए दृष्टिकोण से देखने में मदद कर सकती है ।
आप अपनी संतान के परिश्रम को देखकर प्रसन्न रह सकते हैं ।
धनु राशि का 2022 में स्वास्थ्य :
धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य औसत रह सकता है । आप अपनी व्यस्तताओं और सामाजिक क्रियाकलापों की वजह से ढंग से खानपान पर ध्यान नहीं देंगे जिसकी वजह से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । स्वास्थ्य के मामले में कोई भी लापरवाही न बरतें, अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें । आपको पेट की समस्या परेशान कर सकती है ।
धनु राशि के लिए उपाय :
घर से दूर किसी पार्क या मंदिर में पीपल का पेड़ लगाएं और हर बृहस्पतिवार को उसकी पूजा करें ।
शनिवार को काला तिल, काला कपड़ा, उड़द की दाल, सरसों का तेल और लोहा दान करें ।
चिड़ियों को दाना डालें और दान-पुण्य का सामाजिक कार्य करें ।
रामायण का रोजाना पाठ करें ।