Blog
सिंह राशिफल 2023 : मा,मी,मु,मे,मो,टा,टी,टू,टे
सिंह राशिफल 2023 : जीवन में उत्तम फल प्राप्त होगे, धार्मिक यात्राएं होंगी ।
सिंह राशि वाले जातकों को वर्ष 2023 के दौरान जीवन में किस प्रकार के बदलाव आने की संभावना हैं । जीवन का कोई भी क्षेत्र हो, जैसे कि नौकरी, व्यवसाय, आर्थिक स्थिति, शैक्षिक जीवन, प्रेम जीवन, वैवाहिक जीवन, सुख, संपत्ति, वाहन या फिर आपका स्वास्थ्य इन सभी पर भविष्यवाणी आपको दी जा रही है सिंह राशिफल आपकी यह जानने में मदद करेगा । किन क्षेत्रों में अधिक मेहनत करनी होगी वह क्षेत्र आपके लिए थोड़ी सी चुनौतियां प्रस्तुत करेंगे और किन क्षेत्रों में आपको अच्छी उपलब्धियों की प्राप्ति होने की संभावना बनेगी । आपके लिए कब और कौन सा समय अधिक अनुकूल और कौन सा समय प्रतिकूल रहेगा । यह सब आपको सिंह राशिफल 2023 के माध्यम से जानने को मिल सकता है ।
आपको अपने जीवन में उत्तम फल प्रदान करने में मदद करेंगे । साथ ही समाज में मान-सम्मान और भाग्य में वृद्धि का संयोग लेकर आएगा । आपकी लंबी धार्मिक यात्राएं होंगी और आपको अच्छे परिणाम प्राप्त हांगे । मई के महीने में पिताजी को कुछ समस्याएं हो सकती हैं । गुरूजनों से आपका मतभेद बढ़ सकता है और धार्मिक कार्यों में कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती है । आपके जीवन में अचानक से अनेक घटनाएं घटेगी जो आपके जीवन जीने के तरीके में बदलाव लेकर आएगी । आपको वाहन दुर्घटनाओं के प्रति सतर्कता बरतनी होगी और धन को लेकर विशेष सावधान रहना होगा । धन हानि की संभावना बन सकती है । विवाहित लोगों को ससुराल पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा ।
जनवरी का महीना - आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा । आप अपने विरोधियों पर जीत दर्ज करेंगे । यदि आपके विरूद्ध कोई मुकदमा चल रहा है तो आपके पक्ष में फैसला आ सकता है । आप धार्मिक रूप से सक्रिय रहेंगे ।
फरवरी का महीना - तनावपूर्ण रहेगा, पिताजी की सेहत को लेकर परेशान रह सकते है । और आपको अपने व्यापार में भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है ।
मार्च का महीना - आप किसी पूजा-पाठ धार्मिक क्रियाकलाप आदि में शामिल होंगे । विवाहित लोग जीवनसाथी के साथ ससुराल पक्ष के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने जा सकते है । आपका कोई महत्पूर्ण राज बाहर आ सकता है ।
अप्रैल का महीना - आपको लाभ पहुंचाएगा । आपकी दूरदर्शिता और आपका अनुभव आपको सफलता दिलाएंगे । भाग्य का प्रबल योग बनेगा । आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी ।
मई का महीना - कैरियर में उत्तम सफलता मिलने के योग बनेंगे । आपके अधिकार क्षेत्र में बढोतरी होने से आपका रूतबा भी बढ़ेगा और नौकरी में आपकी स्थिति बढ़िया होगी । व्यापार में सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग बनेंगे ।
जून का महीना - आर्थिक लाभ होने की स्थिति बनेगी । आपके द्वारा किए गए प्रयास आपको सरकारी क्षेत्र से भी धन लाभ के योग प्रदान करेंगे । आपके कार्य में आपको सफलता मिलेगी । आपके निजी जीवन के लिए भी यह समय लाभदायक रहेगा ।
जुलाई का महीना - उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा । खर्चां में बढोतरी होगी । जो आपको परेशान कर सकती है । विदेश यात्रा के प्रबल योग बनेंगे ।
अगस्त का महीना - आत्मविश्वास बढ़ेगा । आपके काम करने का तरीका लोगों को पसंद आएगा । आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और लोग आपको महत्व देंगे । आपको गणमान्य लोगों, ऊंचे पद पर आसीन व्यक्तियों , नेताओं आदि से मिलने का मौका मिलेगा ।
सितंबर का महीना - आर्थिक स्थिति बढ़ेगी । आप बैंक बैलेंस बनाने की कोशिश करेंगे । आपकी वाणी कर्कशा होगी और यदि आप उस पर ध्यान नहीं देते हैं और बिना सोचे समझे बोलते है तो आपके कई बने बनाए काम बिगड़ सकते है ।
अक्टूबर का महीना - निजी प्रयासों से सफलता प्राप्ति की ओर इशारा करता है । आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा । आप व्यापार में भी जोखिम लेने से पीछे नहीं रहेंगे और इस दौरान आपको अच्छा लाभ होगा । मित्रों का सहयोग मिलेगा ।
नवंबर का महीना - आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं । आप अपना घर बना सकते हैं । यदि आप सरकारी नौकरी में है तो आपको इस दौरान सरकारी आवास अथवा सरकारी वाहन की प्राप्ति हो सकती है । प्राइवेट सेक्टर में काम करते है तो आपको ऑफिस की तरफ से वाहन मिल सकता है ।
दिसंबर का महीना - उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है । यदि आप विद्यार्थी है तो आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति के लिए पढ़ाई में ध्यान देना होगा । विवाहित लोगों को संतान से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है । आपको अच्छी आमदनी के योग बनेंगे ।
सिंह राशि का 2023 में प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन :
सिंह राशि के जातकों का प्रेम संबंधों में बहुत अधिक सफलता की उम्मीद कर सकते हैं । जो आपके प्रियतम को बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में परिभाषित करेंगे । आपको उनकी बुद्धिमानी से बड़ी खुशी होगी । जनवरी से मार्च के बीच थोड़ी समान्य रहेंगी । अप्रैल में प्रेम संबंधो के लिए बहुत बढ़िया रहेगा । एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना का विकास होगा । अक्टूबर के बाद विवाह के योग बन सकते हैं ।
वैवाहिक जीवन को लेकर आप निश्चित रह सकते हैं । वर्ष की शुरूआत थोड़ी कमजोर जरूर होगी । दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है और जीवनसाथी को स्वास्थ्य भी परेशान कर सकती ैं । मार्च में दांपत्य जीवन के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य मजबूत होगा और वह आपके प्रति समर्पित होकर जीवनयापन करेंगे । आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल रहेगा । अप्रैल में थोडा उतार-चढ़ाव होता रहेगा । दिसंबर में आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थान या अच्छी जगह पर घूमने जा सकते हैं और इस दौरान संतान प्राप्ति के योग भी बनेंगे ।
सिंह राशि का 2023 में आर्थिक स्थिति वाहन और संपत्ति :
सिंह राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति शुभ रहने वाली है । आपको उत्तम धन प्राप्ति के योग बनेगे । व्यापार से भी अच्छे लाभ के योग बनेंगे । सबसे बढ़िया समय अप्रैल से जून के बीच रहेगा । अगस्त के बीच में किसी संपत्ति के विक्रय से धन की प्राप्ति हो सकती है । इस दौरान सरकारी क्षेत्र से लाभ मिल सकता है और अपने कार्यक्षेत्र में भी धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे । अक्टूबर का महीना तनावपूर्ण हो सकता है, उस समय धन हानि की स्थिति बन सकती है औैर यदि आप बिना सोचे समझे कोई निवेश करते है तो आपको कष्ट उठाना पड़ सकता हैं और धन की कमी का सामना करना पड़ सकता हैं । दिसंबर के बीच अच्छे आर्थिक लाभ के योग बनने की प्रबल संभावना बनेगी ।
यह वर्ष संपत्ति के दृष्टिकोण से ठीक-ठाक रहने वाला है । इस वर्ष अप्रैल से मई नवंबर और दिसंबर के महीने खास रहेंगे । जनवरी में कोई वाहन या संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं । आप अपने मकान का निर्माण कराने का काम पूरे वर्ष के दौरान कभी भी करवा सकते हैं । दिसंबर में संपत्ति खरीदने के योग बन सकते हैं ।
सिंह राशि का 2023 में कैरियर, शिक्षा और व्यवसाय :
सिंह राशि के जातकों के कैरियर में अच्छी ऊंचाई प्राप्त करने का मौका मिल सकता है । आपके अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी हो सकती है और आपकी पदोन्नति होने के योग बन सकते हैं । आपको कैरियर में उत्तम उन्नति प्राप्त होगी और धीरे-धीरे आपकी प्रगति होगी । अप्रैल के बाद नौकरीपेशा जातकों का स्थानांतरण होने की संभावना है । यह आपके लिए बहुत अच्छी स्थिति प्रदान करेंगे और कैरियर को ऊंचाइयों पर लें जाऐंगे । इस वर्ष आपको अपने अनुभव और अपनी काबिलियत के दम पर बहुत कुछ प्राप्त करने का मौका मिलेगा । जिससे आपका कैरियर मजबूत हो सके ।
विद्यार्थियों के लिए अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है, आपकी बुद्धि का विकास होगा और स्मृति मजबूत होगी । आपका मन रहस्यमय और गूढ़ विषयों के प्रति अधिक झुकाव करेगा । अप्रैल में शिक्षा में उत्तम परिणाम मिलने के योग बनेंगे । आप पढ़ाई मे एकाग्र हो पाएंगे । प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद की जा सकती है, उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी तभी आप आगे बढ़ पाएंगे । उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा । नवंबर में ही आपको अच्छे परिणाम मिलने शुरू होंगे तब तक पढ़ाई में ध्यान देना अति आवश्यक होगा ।
व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह वर्ष अच्छा रहने की उम्मीद है । विदेशी संपर्कों से व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है । आपको व्यापार में उत्तम उन्नति प्रदान करेगा । आपकी मेहनत के अनुपात में आपको परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे । आपकी लंबी यात्राएं भी होंगी जो व्यापारिक समझौतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और आपको अच्छे लोगों से जुड़कर काम करने में फायदा होगा । जनवरी से अप्रैल के बीच किसी भी तरह के ऐसे काम से बचना चाहिए, जो आपके व्यापार से जुड़ा हो और सरकारी नीतियों के विरूद्ध न हो अन्यथा परेशानी में पड़ सकते है । अप्रैल के बाद परिस्थितियां बदलेंगी और आपको लाभ होना शुरू होगा । आपका व्यापार भी गति पकड़ेगा और विदेशी व्यापार में बहुत तेजी आ जाएगी । आपको कुछ बड़े लोगों से जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा, जो आपके व्यापार के लिए फायदेमंद होगा ।
सिंह राशि का 2023 में स्वास्थ्य :
सिंह राशि के जातकों को वर्ष की शुरूआत में स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नही करनी चाहिये । सतर्क रहने की आवश्यकता है । लापरवाही आपको कोई बड़ी बीमारी का शिकार बना सकती है । आपको उदर रोग, नसों से संबंधित समस्या, मानसिक तनाव और अवसाद तथा गुप्त समस्या होने की स्थिति बन सकती है । आपको आंत में भी कोई समस्या हो सकती है, इसलिए यदि इनमें से कोई समस्या महसूस होती है तो उसके लिए तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना अच्छा रहेगा । अक्टूबर माह में असंतुलित खानपान आपकी बीमारी की वजह बन सकता है इसलिए सावधान रहें ।
सिंह राशि का 2023 में पारिवारिक और संतान :
सिंह राशि के जातकों का जनवरी माह में आपके स्वभाव में थोड़ी उग्रता रहेगी । जिसका प्रभाव पारिवारिक जीवन पर पड़ेगा और आप लोगों से सीधे मुंह बात नहीं करेंगे । इससे थोड़ा तनाव बढ़ेगा । फरवरी में पारिवारिक संपत्ति में बढोतरी हो सकती है । अप्रैल में पारिवारिक जीवन में खुशियाँ बढ़ेंगी । मई में आप अधिक व्यस्तता के कारण परिवार को समय कम दे पाएंगे । लेकिन फिर भी आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा । जुलाई में कुछ समस्याएं आएंगी जिनका सामना करना पड़ेगा आप अपनी समझदारी से उन चुनौतियों से बाहर निकल सकते हैं ।
आपके संतान के लिए वर्ष की शुरूआत उत्तम रहने की संभावना है । आपकी संतान में ज्ञान का विकास होगा वह पढ़ाई करते हैं तो उसमें उन्हें सफलता मिलेगी । लेकिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रह सकता है । उन्हें बुखार, सिरदर्द, जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है । अप्रैल तक का समय थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है और संतान को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं । मई में आपको संतान की सभी चिंताओं से मुक्ति मिलेगी । वे अपने-अपने क्षेत्रों में तरक्की करेंगे । नवंबर औैर दिसंबर का महीने बहुत अधिक लाभदायक होंगे । संतान का सुख आपको प्राप्त होगा ।
सिंह राशि के लिए उपाय :
आपको रविवार के दिन व्रत रखना चाहिए और सूर्यदेव को अर्ध्य देना चाहिये ।
बुधवार को किसी मंदिर में काले तिलों का दान करना लाभदायक होगा ।
अनामिका ऊंगुली में माणिक्य रत्न धारण करना लाभदायक होगा ।
यदि आप किसी कठिन समस्या से जूझ रहे हैं या बीमार हैं तो आपके लिए आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना लाभदायक रहेगा ।