Blog
कन्या राशिफल 2023 : टो,पा,पी,पु,पे,पो,ष,ण,ठ
कन्या राशिफल 2023 : स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना है, धार्मिक आध्यात्मिक प्रगति के योग बनेंगे ।
कन्याराशि के जातकों के कैरियर व्यवसाय, आर्थिक स्थिति, शिक्षा, प्रेम संबंध, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य में किस प्रकार के परिणाम लेकर आएगा कन्या राशिवालों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को लेकर भविष्यवाणी प्रदान की गई है । यह राशिफल आपकी मदद करेगा यह जानने में कि आपको इस वर्ष किन क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं और किन क्षेत्रों में आपको अधिक मेहनत करनी होगी । जिन लोगों का अपना व्यापार है या जो लोग नौकरी करते हैं उन्हे अपने कैरियर में उत्तम परिणाम मिलने के योग बनेंगे । विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं । इस साल आप कोई खूबसूरत गाड़ी खरीद सकते हैं । चल और अचल संपत्ति खरीदने के लिए वर्ष का मध्य से लेकर अंतिम दिनों तक अच्छा रहेगा । आपको अपने आपको एक अच्छे आर्थिक स्तर पर ले जाने का मौका मिलेगा । पारिवारिक जीवन में थोड़ी बहुत उथल-पुथल हो सकती है, इसके बावजूद परिजनों का सहयोग मिलेगा । जीवन साथी का व्यवहार कई बार आपको परेशान कर सकता है । सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में कन्या राशिफल 2023 में बताया गया है ।
जनवरी का महीना - मानसिक तनाव होगा लेकिन आर्थिक रूप से यह महीना आपको अच्छी सफलता प्रदान करेगा । आपके कार्यों में सफलता मिलने के योग बनेंगे और आप अपना कोई कर्ज भी चुका सकते हैं । आपके खर्चे बहुत अधिक होंगे । फिजूलखर्ची करने की आदत भी आपको परेशान कर सकती है । यदि आपको किसी भी नशे की आदत है तो उसे छोड़ने के लिए यह समय बहुत अच्छा है ।
फरवरी का महीना - आपके व्यापार में उन्नति होगी और आपका सारा ध्यान अपनी शिक्षा लव लाइफ और विवाहित है तो संतान की ओर होगा । इस दौरान नौकरी में बदलाव भी संभव हो सकता है । आपके पास कोई अच्छा अवसर आ सकता है ।
मार्च का महीना - स्वास्थ्य समस्याओं में बढोतरी हो सकती है । दांपत्य जीवन में तनाव में कमी आएगी । व्यापार में बढ़ोतरी होगी । आपको संचार के माध्यमों से लाभ होगा और आप प्रगति करेंगे ।
अप्रैल का महीना - उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा । इस दौरान स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती है । व्यापार में गिरावट आ सकती है । आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा । ससुराल पक्ष से कहासुनी हो सकती है । संतान को लेकर अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
मई का महीना - किसी ट्रेडिंग, ट्रांसपोर्ट अथवा शेयर मार्केट से जुड़े व्यापार में हैं तो इस दौरान आपको सावधानी बरतनी चाहिए आपको नुकसान हो सकता है । आपकी निर्णय क्षमता प्रभावित होगी जिसके परिणामस्वरूप आपको नुकसान होगा । इस समय के दौरान किसी अनुभवी व्यक्ति का साथ अवश्य लें ।
जून का महीना - जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्याएं हो सकती है । आपके व्यवहार में भी बदलाव आएंगे । जो आप दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता हैं ।
जुलाई का महीना - समय अच्छा रहने की आशा है, इस दौरान आपकी मन की इच्छाएं पूरी होंगी । योजनाओं में सफलता मिलेगी । आमदनी में बढोतरी के भी संकेत मिलेंगे ।
अगस्त का महीना - आपके विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं और यदि आप इस दिशा में प्रयास कर रहें हैं तो आपको सफलता मिलेगी । कुछ खर्चां में वृद्धि की संभावना है ।
सितंबर का महीना - आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी । जो काम अभी तक रूके हुए थे, वे शुरू हो जाएंगे जिससे आपका उत्साह बढ़ेगा । आप नए काम को शुरू करेंगे ।
अक्टूबर का महीना - व्यापार में बढ़ोतरी होगी । मानसिक तनाव में कमी आएगी । स्वास्थ्य में सुधार होगा और दैनिक दिनचर्या में सुधार आएगी । आपको पारिवारिक सदस्यों का सहयोग भी प्राप्त होगा ।
नवंबर का महीना - यात्राओं के योग बनेंगे । दोस्तों के साथ समय बिताने का प्रयास रहेगा । आपको अपने प्रोफेशन में और अपने रिश्तों में बहुत लाभ होगा । आपकी निजी जिंदगी बहुत अच्छी हो जाएगी । माता-पिता और भाई बहनों से अच्छे संबंध रहेंगे उनका सहयोग व साथ मिलेगा।
दिसंबर का महीना - आप पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक खर्चा करेंगे । इससे आपको मानसिक संतुष्टि मिलेगी । घर में सुख-सुविधाओं की और साधनों की बढोतरी होंगी । पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा । घर में आपकी मान-सम्मान बढे़गा । नौकरी में आपकी स्थिति और अधिक बेहतर होगी ।
कन्या राशि का 2023 में प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन :
कन्या राशि के जातकों का प्रेम जीवन में परीक्षा देते हुए नजर आएंगे । वर्ष की शुरूआत में आपको अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के बहुत मौके देंगे और आपके रिश्ते में दूरियां कम होगी । जनवरी के बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव बढ़ेगा, और आपके प्रियतम किसी कारणवश कुछ समय के लिए आपसे दूर भी जा सकते हैं । इस वर्ष विशेष रूप से जनवरी, अप्रैल सितंबर से दिसंबर के महीनों के दौरान आपका प्रेम बढ़ेगा । रिश्ते में रोमांस के योग बनेंगे और आप दोनो निकट आएंगे । जनवरी से अप्रैल के बीच आप यदि शादी का प्रस्ताव रखते हैं, तो आपके विवाह के योग भी बन सकते हैं ।
वैवाहिक जीवन में आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं । अप्रैल के बीच में विवाह के योग बनेंगे । विवाह हो सकता है । यदि आप विवाहित हैं तो यह समय दांपत्य जीवन में तनाव को कम करने वाला होगा । और आपके जीवनसाथी के साथ मिलकर अपनी समस्त जिम्मेदारियों का निर्वहन भली प्रकार करेंगे और इससे आपका दांपत्य जीवन खुशी के साथ व्यतीत होगा । जीवनसाथी को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं । आप और उनके बीच तनाव बढ़ सकता है । रिश्ते पर गलत असर पड़ सकता है और ससुराल पक्ष से भी संबंध बिगड़ सकते हैं । दिसंबर में स्थिति अनुकूल होगी और दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा ।
कन्या राशि का 2023 में आर्थिक स्थिति वाहन और संपत्ति :
कन्या राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतनी चाहिए । जनवरी से अप्रैल तक की स्थितियां तो अच्छी रहेंगी और आपको अपने वित्तीय मामलों में भी समायोजन करना होगा । मई के महीने में आपको कोई सरकारी नोटिस मिल सकता है और आपको कर चुकाना पड़ सकता है और विशेष आर्थिक चुनौतियां आपके सामने आ सकती हैं । यदि आप कोई निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, समय उत्तम रहेगा । अक्टूबर के अंत का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा, आपको वित्तीय मामलों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा । यदि आप शेयर बाजार सट्टेबाजी, लॉटरी, आदि के मामलों में पड़े हैं तो यह समय आपको नुकसान दे सकता है और आर्थिक रूप से कमजोर महसूस कर सकते हैं । अचानक से कोई धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं जो किसी की पैतृक संपत्ति के रूप में आपको मिल सकता है । आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको बहुत अधिक प्रयासरत रहना होगा । नवंबर-दिसंबर के महीने आपको अच्छी सफलता दिलाएंगे और आप आर्थिक रूप से मजबूती लेकर आएंगे ।
संपत्ति के दृष्टिकोण से यह वर्ष अच्छा रहने की संभावना है, जनवरी से अप्रैल के बीच आप कोई बड़ी संपत्ति खरीद सकते हैं । यदि आप सरकरी नौकरी में कार्यरत हैं तो आपको सरकार की ओर से भी कोई मकान मिल सकता है, जिससे आपकी रहने की समस्या दूर हो जाएगी । आपको मई से लेकर अगस्त के बीच कोई भी संपत्ति खरीदने से बचना चाहिए । क्योंकि आप के साथ धोखा होने की संभावना हो सकती है । नवंबर दिसंबर में संपत्ति लेना आपके लिए लाभदायक रहेगा और इस दौरान संपत्ति खरीदने के योग भी बनेंगे । यदि आप वाहन खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए उत्तम समय फरवरी और मार्च के बीच रहेगा । वाहन खरीदने के योग बनेंगे ।
कन्या राशि का 2023 में कैरियर, शिक्षा और व्यवसाय :
कन्या राशि के जातकों को वर्ष की शुरूआत में अपने कैरियर को लेकर सही निर्णय लेने की कोशिश करनी चाहिए । जनवरी में आपकी नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है । आपका कैरियर आपको आगे बढ़ने का मौके देगा । कैरियर में किसी भी तरह की लापरवाही न बरते नहीं तो नुकसान उठाना पड़ेगा । अचानक से आपके कार्यक्षेत्र में बदलाव होने की भी संभावना है । यदि आप व्यापार करते हैं तो व्यापार बदलने के योग भी अप्रैल के बाद बन सकते हैं । विशेष रूप से मई के दौरान ऐसे योग बनेंगे और यदि आप नौकरी करते हैं तो उसमें भी अचानक से कोई समस्या आ सकती है, सावधानी से आगे बढ़े । अक्टूबर से दिसंबर के बीच स्थितियों में अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा और आपको सफलता मिलेगी ।
विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय आने वाला है । आपने जो मेहनत की है, वह व्यर्थ नहीं जाएगी और आपको उसका उचित प्रतिफल मिलेगा । वर्ष की शुरूआत थोड़ी सी कमजोर हो सकती है और आपका ध्यान भी पढ़ाई में कम लगेगा । इसकी वजह से आपको सफलता नहीं मिल पाएगी, जिसकी आप उम्मीद करते हैं । यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जनवरी के बाद आपके सफलता के द्वार खुलेगा । आप खूब मेहनत करेंगे और उस मेहनत के प्रतिफल के रूप में आपको उत्तम अंकों के साथ सफलता मिलने के योग बनेंगे । अपनी मेहनत को जारी रखते हुए सही दिशा में आगे बढ़ाएं, जिससे आपको सफलता मिल सके । उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा । अक्टूबर से दिसंबर के दौरान आपको अच्छी सफलता मिल सकती है, और पढ़ाई के लिए विदेश जाने के योग भी बन सकते हैं ।
व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह वर्ष समझदारी से काम लेकर ही आगे बढ़ने में मदद करने वाला साबित होगा । व्यापार में वर्ष की शुरूआत में तो अच्छे परिणाम मिलेंगे मई से अगस्त के बीच व्यापार में कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है, वर्ष की शुरूआत बहुत अच्छी रहेगी । आप अपने व्यापार में नई प्रगति करते नजर आएंगे । कुछ नए संपर्कों का लाभ मिलेगा और व्यापार में उन्नति होगी । मई से अगस्त के बीच आपको कोई भी नया काम शुरू करने से पहले या कोई नया काम हाथ में लेने से बचना चाहिए । यदि आप किसी डील में शामिल होने जा रहे हैं तो उसको करने से पहले उसके आगे पीछे की सारी जानकारी जुटा लें क्योंकि उसमें कुछ समस्या हो सकती है, जो बाद में आपको परेशान कर सकती है । अगस्त के बाद कुछ अच्छे परिणाम मिलने शुरू होंगे । अक्टूबर के बाद स्थितियां बदलेगी आपको विदेशी संपर्कों से भी लाभ होगा और व्यापार में बढोतरी के योग बनेंगे ।
कन्या राशि का 2023 में पारिवारिक और संतान :
कन्या राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है । फरवरी में पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी । अप्रैल के बाद पारिवारिक जीवन में समस्याएं शुरू हो सकती है, इस दौरान परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य को शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । पारिवारिक जीवन में कलह उत्पन्न हो सकता है साथ ही तनाव भी बढ़ सकता है । जून में आपके भाई-बहनों के स्वास्थ्य के लिहाज से अधिक अनुकूल नहीं होगा । आपके अंदर वह क्षमता है कि आप चुनौतियां का सामना कर पाएं और अपने परिवार को एकजुट रख पाने में कामयाब हो सकते हैं । मई से अक्टूबर के बीच परिवार में किसी के विवाह की बातचीत चल सकती है । नवंबर में विवाह के योग बन सकते हैं, जिसमें घर परिवार में खुशियां आ सकती है ।
आपकी संतान के लिए वर्ष की शुरूआत अच्छी रहने वाली है, उत्तम फलों की प्राप्ति होगी । वह जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है, उन्हें सफलता मिलेगी । मई-जून के बीच संतान को लेकर थोड़ी चिंताएं हो सकती है । उसके बाद का समय अच्छा रहेगा । आपकी संतान मेहनती और अपनी मेहनत से अपनी जगह बनाएगी और आपको उनकी सफलता पर गर्व होगा । संतान प्राप्ति के योग बनेंगे ।
कन्या राशि का 2023 में स्वास्थ्य :
कन्या राशि के जातकों को वर्ष की शुरूआत अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए । अप्रैल से मई के बीच का समय स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए अधिक परेशानी जनक हो सकता है । यदि आपने ध्यान नहीं रखा तो आपको अधिक परेशानी उठानी पड़ सकती है । जून में स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार आएगा । आपको अपनी दिनचर्या में सुधार बनाए रखना होगा और सेहत के प्रति लापरवाही बरतने से बचना होगा, तभी आप पूरे वर्ष अच्छे स्वास्थ्य का लाभ उठा पाएंगे । यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर ही रहेगा ।
कन्या राशि के लिए उपाय :
बुधवार के दिन व्रत रखें और गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें ।
बुधवार को शाम के समय किसी मंदिर में काले तिलों का दान करें ।
कनिष्ठिका ऊंगुली में बुधवार के दिन पन्ना धारण करना बहुत लाभदायक रहेगा
यदि आप किसी कठिन समस्या से जूझ रहें हैं या बीमार है तो आपके लिए श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना लाभदायक रहेगा ।