Blog
धनु राशिफल 2023 : ये,यो,भा,भी,भू,भे,ध,फ,ढ
धनु राशिफल 2023 : प्रेम और वैवाहिक जीवन में चुनौतियां आ सकती है, यात्राओं के योग बन रहे हैं ।
धनु राशि के जातकों के जीवन में किस प्रकार की संभावनाओं का योग बनेगा । आपके जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में आपको इस वर्ष 2023 में किस प्रकार के परिणाम मिलने वाले हैं । इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई है । आपका प्रेम जीवन कौन सी करवट लेकर बैठेगा? आपके वैवाहिक जीवन में किस तरीके के बदलाव आएंगे? कब आपकी खटपट होगी और कब अपने जीवन साथी से प्रेम बढे़गा? आप अपने कैरियर को लेकर चिंतित हैं या महत्वाकांक्षी हैं? क्या अपने परिवार को लेकर नए वर्ष के लिए कुछ नई योजनाएं बनाई हैं? वर्ष आपकी जॉब में, आपके व्यापार में किस प्रकार के बदलाव लेकर आएगा? यह सभी जानकारी आप राशिफल 2023 में प्राप्त कर सकते हैं ।ं आपको जानना आवश्यक है कि आपका स्वास्थ्य कैसा रहने वाला है? कब-कब आपको परेशानियां हो सकती है? स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कैसा रहेगा? इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को शिक्षा के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है । क्या इस वर्ष कोई संपत्ति या कोई वाहन खरीद सकते हैं? आपके जीवन में कब लाभ और कब हानि की स्थिति बनेगी? आर्थिक स्थिति कैसी रहने वाली है? सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में इस धनु राशिफल 2023 में बताया गया है । आप अपनी भविष्य की योजनाओं को आने वाली चुनौतियां और खुशखबरियों के अनुसार निमित कर सकें । इन सभी क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण भविष्यवाणी आपको राशिफल 2023 मे प्रदान की जा रही है ।
जनवरी का महीना - दांपत्य जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है । आपके कार्य में कुछ रूकावट हो सकती है और आपकी सोचने समझने की शक्ति में कुछ परेशानी होगी । आपकी बुद्धि तेज होगी लेकिन भ्रम की स्थिति भी रहेगी । आप सही को सही और गलत को गलत मानने से परहेज करेंगे और इससे आपको परेशानी हो सकती है । आपकी आमदानी में बढ़ोत्तरी के योग बनेंगे ।
फरवरी का महीना - आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोत्तरी करेगा । आपकी नौकरी में आपकी साख मजबूत होगी । आपके सहकर्मी में भी आपका पूरा सहयोग करेंगे और उससे आपको अपने कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी । दोस्तों के साथ समय बिताने के अनेक मौके मिलेंगे ।
मार्च का महीना - दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा इस दौरान आपके जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है । यदि आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो उसमें उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है । आपके भाई-बहनों के सहयोग से आपको सफलता भी मिलेगी ।
अप्रैल का महीना - यदि आपकी कुंडली में पितृदोष बना हुआ है तो अप्रैल माह में अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं¬, सर्तक रहें ।
मई का महीना - आप कुछ गलत निर्णय ले सकते हैं, जो आपके जीवन में परेशानियां खड़ी कर सकता है
जून का महीना - प्रेम संबंधों में भी समस्या रहेगी और एक दूसरे को समझ पाने में परेशानी होगी । आपके रिश्ते में खराबी की स्थिति आ सकती है ।
जुलाई का महीना - संतान की संगति पर आपको ध्यान देना होगा, उनकी संगति बिगड़ सकती है या फिर उनके स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव रहेगा ।
अगस्त का महीना - आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, आपको पेट से संबधित रोगों से समस्या हो सकती है ।
सितंबर का महीना - कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलता लेकर आ सकता है । आपकी पदोन्नति के योग भी बनेंगे । व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थितियां रहेंगी, आप उग्र कर अपना काम कराना पसंद करेंगे । इस कारण आपके विरूद्ध कोई षड्यंत्र भी हो सकता है ।
अक्टूबर का महीना - आर्थिक रूप से मजबूती लेकर आएगा । आपने जो निजी प्रयास किए हैं, वे आपके लिए धन लाभ की स्थिति निर्मित करेंगे । आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आप के समर्थन में खड़े नजर आएंगे । पारिवारिक जीवन में यह समय अच्छा रहेगा, लेकिन प्रेम संबंधों में तनाव बढ़ाने वाला साबित होगा ।
नवंबर का महीना - निर्णय लेने की क्षमता में अच्छी वृद्धि होगी । आपके प्रयास से आर्थिक स्थिति में लाभ होगा ।
दिसंबर का महीना - आपको संतान से संबंधित अच्छे परिणाम मिलेंगे । शिक्षा में भी विद्यार्थियों को उत्तम सफलता के योग बनेंगे और आपकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी ।
धनु राशि का 2023 में प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन :
धनु राशि के जातकों का प्रेम जीवन में यदि सावधानी नहीं रखेंगे तो अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं । वर्ष की शुरूआत से ही आप सही तरीके से अपने प्रियतम के लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे । किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से रिश्ते में समस्या बढ़ सकती है और यह तनाव लगभग अक्टूबर तक चलेगा । वर्ष अंत में आपका रिश्ता मजबूत हो पाएगा ।
वैवाहिक जीवन को लेकर आपको अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । वर्ष की शुरूआत में आपके दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा । एक-दूसरे के प्रति समर्पण की भावना रहेगी । जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति अच्छी सामंजस्य की भावना भी रहेगी । जीवनसाथी आपके कार्यां में आपको सहयोग करेंगे और परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में आपका साथ देंगे । जीवनसाथी का अच्छा रूप और व्यवहार आपको इस वर्ष विशेष रूप से दिखाई देगा । वर्ष के अंतिम महीनों में आपको संतान प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं जिससे परिवार में खुशियां आएंगी और जीवन साथी का ध्यान भी आपकी तरफ रहेगा ।
धनु राशि का 2023 में आर्थिक स्थिति वाहन और संपत्ति :
धनु राशि के जातकों की धन लाभ की स्थिति अच्छी रहने वाली है । किसी बड़े खर्चे के योग बनेंगे । एक खर्चे पूरे वर्ष लगातार बने रहने की संभावना बनेगी । बाद में आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी और धन प्राप्ति के सुंदर योग बनेंगे । मई से लेकर सितंबर की शुरूआत तक कोई भी बड़ा निवेश सोच समझकर करना चाहिए, नहीं तो उसमें आपको समस्या हो सकती है । अक्टूबर से दिसंबर के बीच आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति बनेगी । पारिवारिक सदस्य और मित्र भी आपको आर्थिक रूप से सहयोग करेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को आगे बढ़ाने में आपको सबल प्राप्त होगा । वर्ष के अंतिम महीनों में आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी ।
आपके पास किसी न किसी माध्यम से धन प्राप्ति के योग बनते रहेंगे । आपका वित्तीय संतुलन बना रहेगा फिर भी इस वर्ष विशेष रूप से आपको फरवरी से अप्रैल, अगस्त और सितंबर तथा दिसंबर के महीने में खर्च के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए । इस दौरान बेवजह के खर्चे आपका सिर दर्द बढ़ा सकते हैं और आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है ।
यह वर्ष संपत्ति लाभ के लिए अनुकूल रहने की संभावना नजर आ रही है । आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है । आपकी संपत्ति में बढ़ोत्तरी रहेगी । इस दौरान कोई बढ़िया वाहन भी खरीद सकते हैं । सितंबर के अंत तक का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा । इस दौरान किसी भी तरह की संपत्ति में हाथ डालने से आपको बचना चाहिए, और वाहन खरीदने से भी बचें, अन्यथा दुर्घटना होने और किसी समस्या में फंसने के योग बन सकते हैं । नवंबर-दिसंबर के दौरान आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं और नए मकान के भी योग बनेंगे ।
धनु राशि का 2023 में कैरियर, शिक्षा और व्यवसाय :
धनु राशि के जातकों को कैरियर में थोड़ी सावधानी रखनी होगी। वर्ष की शुरूआत तो अनुकूल रहेगी और आप अपने कैरियर में जमे रहेंगे । अप्रैल में मानहानि की स्थिति बन सकती है सावधानी बरतें । अप्रैल से अगस्त के दौरान किसी भी तरह की नौकरी बदलने से बचें । अक्टूबर से दिसंबर का समय अनुकूल रहेगा और नौकरी में बदलाव से सफलता मिलेगी और वेतन में वृद्धि भी मिल सकती है ।
धनु राशि के विद्यार्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण समय रहेगा । पूरे वर्ष आपकी शिक्षा के लिए उतार-चढ़ाव की स्थितियां बन सकती है । वर्ष की शुरूआत में आपकी बुद्धि को भ्रमित कर सकते हैं । आपकी संगति खराब होने से पढ़ाई में बाधाएं आ सकती है, और रूकावटों के कारण आपकी पढ़ाई रूक सकती है । आपको बहुत अधिक परिश्रम करना होगा और अपनी एकाग्रता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा । अप्रैल में शारीरिक समस्याएं पढ़ाई में बाधा का कारण बन सकती है । इस वजह से पढ़ाई में परिणामों में समस्या आएगी, हो सकता है कि मनवांछित सफलता न मिले । अक्टूबर के बाद से अच्छी सफलता के योग बनेंगे । प्रतियोगिता परीक्षा में जनवरी, सितंबर और नवंबर के महीने अनुकूलता लेकर आएंगे ।
व्यापार जगत से जुड़ें लोगों के लिए यह वर्ष अच्छी स्थितियों का निर्माण करेगा, और व्यापार में सफलता मिलने के योग बनेंगे । वर्ष के आगे बढ़ने के साथ-साथ आपके व्यापार में उन्नति होती जाएगी । नए लोगों से संपर्क करने में कामयाब रहेंगे और उससे आपका व्यापार बढ़ेगा । उसके बाद अप्रैल के महीने आपको सफलता प्रदान करेंगे । अगस्त और सिंतबर के महीने में कोई बड़ी डील आप साइन कर सकते हैं तो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी । अक्टूबर और नवंबर के दौरान सावधानी रखें । व्यावसायिक साझेदार से झगड़ा होने की स्थिति भी बन सकती है । दिसंबर का महीना अनुकूल रहेगा और आपका व्यापार आगे बढ़ेगा, विदेशी कारोबार में भी बढ़ोत्तरी हो सकती हैं ।
धनु राशि का 2023 में पारिवारिक और संतान :
धनु राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन की शुरूआत बहुत बढ़िया रहेगी । जनवरी में आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी । आपको पारिवारिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा । इसके बाद के समय में परिवार के सुख में कुछ कमी आएगी । आपकी माता जी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । अप्रैल के बाद माता जी के स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा । पिताजी से संबंधों में उतार-चढ़ाव न हो, इसका आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए । अप्रैल से मई के दौरान उनको स्वास्थ्य समस्याएं भी घेर सकती हैं । अक्टूबर से दिसंबर के दौरान स्थिति अच्छी रहेगी और आपको पारिवारिक जीवन में सुख शांति मिलेगी ।
धनु राशिफल 2023 के अनुसार आपके बच्चों के लिए यह वर्ष अधिक सक्रिय रहेगा । संतान को लेकर आपकी चिंता जायज होगी । आप उनके स्वास्थ्य और उनकी संगति को लेकर बहुत गंभीर रहेंगे । अप्रैल से अगस्त के बीच संतान को शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं, उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें । इस दौरान उनकी पढ़ाई में भी रूकावट आ सकती है । वर्ष की अंतिम तिमाही में आपकी संतान को उत्तम सफलता मिलेगी और स्वास्थ्य में भी सुधार होगी । संतान प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं ।
धनु राशि का 2023 में स्वास्थ्य :
धनु राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है । आप अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भरा रवैया रखेंगे और ऐसी लापरवाही की आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है । खान-पान का विशेष ध्यान रखें । आपको पेट से संबंधित कोई बड़ी बीमारी हो सकती है । पाचन तंत्र की खराबी, पेट में जलन या किसी तरह का अल्सर भी परेशान कर सकता है । अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें । नवंबर के महीने में स्वास्थ्य में सुधार आयेगा और आप अच्छी दिनचर्या अपनाकर तथा अच्छा खानपान रखकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर पाएंगे ।
धनु राशि के लिए उपाय :
हर बृहस्पतिवार को श्री राम चालीसा का पाठ करें ।
पीले, गेरुवे, नारंगी और लाल रंग का अधिक प्रयोग करें ।
गौमाता को हरा चारा और थोड़ा सा गुड़ खिलाएं ।
इसके अतिरिक्त उत्तम गुणवत्ता का पुखराज रत्न धारण करना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा ।
स्वास्थ्य उत्तम न हो तो श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें ।