Blog
मकर राशिफल 2023 : भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी
मकर राशिफल 2023 : नौकरी में पदोन्नति के प्रबल योग, सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद ।
मकर राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 के दौरान जीवन में कौन सी खुशियां आ सकती हैं और कब आपको थोड़ा सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि जीवन में बदलाव आते ही रहते हैं, कभी अच्छे और कभी बुरे । सभी एक जैसा समय नही होता है और ग्रह भी अपनी स्थिति के अनुसार हमें अच्छे और बुरे फल प्रदान करते रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए समस्त जानकारी प्रदान करने के लिए प्रस्तुत कर रहें हैं ।
वार्षिक मकर राशिफल 2023 तैयार किया गया है । इस के अंतर्गत आपको वह समस्त जनकरी मिलेगी जो आप प्राप्त करना चाहते हैं । आपको प्रेम संबंध के बारे में, यदि आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन से संबंधित जानकारी, आपकी संतान के बारे में भविष्यवाणी, आपकी नौकरी, आपका व्यापार आपके कैरियर के बारे में वर्ष 2023 की भविष्यवाणी में आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा । आपको इस वर्ष किस तरह के धन लाभ होंगे वाहन लेने की क्या स्थिति रहेगी, क्या आप इस वर्ष कोई नई संपत्ति खरीद पाएंगे, इसके बारे में समस्त जानकरी एवं आपके पारिवारिक जीवन में किस तरीके के बदलाव आऐंगे यह समस्त भविष्यवाणी प्रदान की जा रही है । आपके जीवन के सभी क्षेत्रों के बारे में मकर राशिफल 2023 आपको संपूर्ण जानकरी प्रदान करने वाला है ।
जनवरी का महीना- आपके जीवन में बड़े महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा । जीवन में अच्छे बदलाव लेकर आएगा । स्वास्थ्य में सुधार के योग बनेंगे । आमदनी में बढ़ोंतरी और धन संचय होने की संभावना बनेगी ।
फरवरी का महीना - दोस्तों के साथ कहीं जाने की लंबी प्लानिंग करेंगे गाड़ी खरीदने का विचार बना सकते हैं । इसके अतिरिक्त दोस्तों के साथ खूब मस्ती करेंगे । भाई बहनों का साथ मिलेगा । अपने कार्य क्षेत्र में भी सहकर्मियों के सहयोग से अपने हर काम को बखूबी निभाएंगे और आपके कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बढ़ेगा ।
मार्च का महीना - पारिवारिक जीवन में कुछ खुशियां देखने को मिलेंगी । कुछ घरेलू खर्च करेंगे जो बहुत लंबे समय से अटके हुए थे । घरवालों के ऊपर थोड़ा ध्यान देंगे। माता जी से निकटता बढ़ेगी । कोई नया वाहन ले सकते हैं अथवा किसी प्रॉपटी में निवेश कर सकते हैं ।
अप्रैल का महीना - तनावपूर्ण रहेगा । घर परिवार में स्थिति अच्छी नहीं रहेगी । घर में कलेश हो सकता है । माताजी और पिताजी की सेहत मे भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है । यदि आप संयम नहीं बरतेंगे तो आपका भी स्वास्थ्य पूरी तरह से पीड़ित हो सकता है और आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं । प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी ।
मई का महीना - नौकरी में पदोन्नति मिलने की संभावना बनेगी । खर्चां में बढोतरी होगी । विदेश यात्रा की संभावना बन सकती है । पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सपना सच हो सकता है ।
जून का महीना - जीवन में प्रेम बढ़ने की संभावना रहेगी । जीवन साथी के साथ खरीदारी करने मे व्यस्त रहेंगे । घर में कोई फंक्शन आयोजित हो सकता है । व्यापार में उन्नति होगी । कुछ नए लोगों से व्यवसायिक साझेदारी हो सकती है ।
जुलाई का महीना - मे आशातीत बढोतरी होगी । पढ़ाई में कमी आ सकती है । प्रेम संबंधों में तनाव बढ़ेगा । अपने सुखों को प्राप्त करने के लिए चोरी-छिपे खर्च करने की आदत हो सकती है, जो बाद में मान सम्मान में कमी अथवा स्वास्थ्य में समस्या प्रदान कर सकती है ।
अगस्त का महीना - इस दौरान स्वास्थ्य समस्याएं अधिक परेशान कर सकती हैं और सेहत में भी गिरावट आ सकती है ।
सितंबर का महीना - यदि आप विवाहित हैं तो ससुराल पक्ष से अच्छे संबंधों का लाभ मिल सकता है । ससुराल के किसी फंक्शन में शामिल होने का मौका भी मिल सकता है ।
अक्टूबर का महीना - उत्तम सफलता लेकर आएगा । भाग्य का साथ मिलेगा । कार्यो में आ रही रूकावट दूर होगी । नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे । शिक्षा में अच्छी सफलता के योग बनेंगे विदेश जाने का सपना सकार होगा । नया घर या वाहन लेने के योग बनेंगे ।
नवंबर का महीना - उत्तम प्रगति प्रदान करेंगे इस दौरान आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने काम के कारण जाने जाएंगे । आपको अपने वरिष्ठ सहकर्मियों से प्रशंसा भी प्राप्त होगी । घर परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा ।
दिसंबर का महीना - घर में शुभ कार्य होंगे । पारिवारिक जीवन में खुशियां आएगी । प्रेम संबंध भी मजबूत होंगे । रोमांस की बढोतरी होगी और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी । व्यापार में भी सफलता के योग बनेंगे ।
मकर राशि का 2023 में प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन :
मकर राशि के जातकों का प्रेम संबंधो में वर्ष की शुरूआत में थोड़ा ध्यान देंने की आवश्यकता पड़ेगी । यदि इस दौरान आप अपने प्रियतम को ठीक से समझ नहीं पाए तो उनके गुस्से का शिकार होंगे उनकी नाराजगी झेलनी पड़ेगी और आपका रिश्ता भी टूट सकता है, सावधानी रखें । फरवरी से लेकर मई के दौरान आपके प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे जिनसे आप प्रेम करते हैं उनसे आपकी नजदीकियाँ बढे़गी रोमांस के अवसर मिलेंगे एक दूसरे के साथ भविष्य के सपने सजाएंगे एक दूसरे से अपने दिन की बाते साझा करेंगे और एक दूसरे के बहुत निकट आएंगे । आपको जनवरी और जुलाई के बीच सतर्क रहना चाहिए, इस दौरान आपका तनाव बढ़ेगा और इसके टूटने की संभावना भी रहेगी । अगस्त से अक्टूबर के बीच आपकी लव मैरिज होने की संभावना भी बन सकती है, जिन्हे आप प्रेम करते हैं उनसे आपका प्रेम विवाह हो सकता है । जो लोग अभी तक अकेले हैं उन्हें इस वर्ष कोई अच्छा साथी मिल सकता है ।
वैवाहिक जीवन बहुत हद तक अनुकूल रहने की संभावना है । दांपत्य जीवन में प्रेम और आकर्षण की स्थिति रहेगी एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी का भाव आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा और प्रगाढ़ता देगा । मई के महीने में आपके जीवनसाथी से लड़ाई झगड़े होने की स्थिति बन सकती है उसके बाद जुलाई से अगस्त के महीने में ससुराल पक्ष से भी कहासुनी होने की संभावना बन सकती है इस दौरान सावधानी बरतें उसके बाद धीरे-धीरे सुधार होगा । नवंबर और दिसंबर के महीने समस्याओं में कमी लेकर आएंगे और आप अपने दांपत्य जीवन में राहत महसूस करेंगे ।
मकर राशि का 2023 में आर्थिक स्थिति वाहन और संपत्ति :
मकर राशि के जातकों की धन लाभ की स्थिति उतार और चढ़ाव से भरी रहने वाली है । आपको खर्चो में बढोतरी देखने को मिलेगी यह आपके वित्तीय संतुलन को भी बिगाड़ेगी और आर्थिक चुनौतियां उत्पन्न करेगी । धीरे-धीरे आप इस वर्ष धन संचय करने में सफलता प्राप्त करेंगे । पारिवारिक कलह क्लेश रहेगा, माता-पिता का स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है इन सभी कारणों से आपके काफी खर्चे हांगे और यह खर्चे आपके धन लाभ की स्थिति को थोड़ा प्रभावित करेगे । मार्च और जून के महीने में आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ मिल सकता है । नवंबर और दिसंबर के महीनों में उत्तम धन लाभ के योग बनने वाले है । वित्तीय तौर पर थोड़ा ध्यान से चलना चाहिए, वित्तीय असंतुलन का सामना करना पड़ेगा, नौकरी में भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा । लेकिन बीच-बीच में आपको उत्तम सफलता भी मिलेगी । यह वर्ष आर्थिक संतुलन बनाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।
इस वर्ष वाहन लेने में आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं । फरवरी से मार्च के बीच वाहन खरीदना अनुकूल रहेगा । नवंबर और दिसंबर के महीनें में वाहन लेना आपके लिए बहुत लाभदायक होगा ।
अप्रैल से मई के दौरान किसी भी तरह की प्रॉपर्टी लेने से बचें, इस दौरान संपत्ति में भी विवाद हो सकता है, यदि आप कोई अच्छी संपत्ति खरीदना चाह रहे है तो नवंबर और दिसंबर के महीने उपयुक्त रहने वाले हैं और आपको अच्छे अवसर भी मिलेंगे फिर भी यदि आप इसी वर्ष कुछ खरीदना चाहते हैं तो आपको मार्च का महीना भी सफलता दे सकता है ।
मकर राशि का 2023 में कैरियर, शिक्षा और व्यवसाय :
मकर राशि के जातकों को अपने कैरियर में बहुत सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी । अगर आपको ऐसा लग रहा है कि काम में आपका मन नहीं लग रहा है, या आपको अपनी मेहनत के हिसाब से फल नहीं मिल रहा है, और आपके दिमाग में नौकरी छोड़ने का विचार आ रहा है तो ऐसा बिल्कुल ना करें, और अपनी तरफ से लगातार प्रयास करते रहें । नवंबर के महीने में आपका किसी अच्छी जगह स्थानांतरण हो सकता है । अप्रैल के महीने में नौकरी छूटने की स्थिति बन सकती है, लेकिन दूसरी नौकरी मिल जाएगी आवेदन करते रहे इस प्रकार उतार-चढ़ाव के बीच आप आगे बढं़ेगे ।
मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरूआत थोड़ी कमजोर जरूर होगी, पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी और आपकी एकाग्रता में कमी आने के कारण आप पढ़ाई को समय नही दे पाएंगे जिससे आपको मनचाहे प्रणाम मिलने में परेशानी होगी । दिसंबर के महीने में भी पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलने के योग बनेंगे । यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा में बैठ रहे हैं तो आपके लिए जनवरी, फरवरी, जून और अक्टूबर के महीने में उत्तम सफलता के योग बन रहें है । इस वर्ष पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सपना साकार हो सकता है इसलिए इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहें आप को सफलता मिल सकती हैं । उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहें विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष सर्वोत्तम रहने वाला है । जून और अक्टूबर के महीने आपको उत्तम सफलता प्रदान करेंगे ।
व्यापार जगत से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष उत्तम सफलता के योग बनाएगा और आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के अनेक मौके मिलेंगे अभी आप अपने व्यापार में विस्तार करना चाहते हैं तो उसमें भी यह वर्ष आपकी पूर्ण सहायता करता हुआ नजर आएगा । मई जुलाई के बीच थोड़ी समस्याएं आएंगी और इस दौरान आपको कुछ बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए और व्यापार जिस तरीके से चल रहा है उसे वैसे ही चलते रहने देना चाहिए । अगस्त के दौरान आपको कुछ विदेशी माध्यमों से भी व्यापार करने का मौका मिल सकता है । ऐसा अवसर बार-बार नहीं मिलेगा । वर्ष की अंतिम महीने सफलता लेकर आएगी ।
मकर राशि का 2023 में पारिवारिक और संतान :
मकर राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन में तनाव महसूस कर सकते हैं । परिवार में कुछ कहासुनी हो सकती है, आप अपनी समझदारी से उन समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होंगे । माताजी के स्वास्थ्य का भी थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता होगी, आपको भाई बहनों का सहयोग मिलता रहेगा । अक्टूबर के महीने में पिताजी से अपने संबंधों पर ध्यान दें और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।
आपके बच्चों के लिए, यह वर्ष की शुरूआत अधिक अनुकूल नही कही जा सकती है संतान को लेकर कुछ समस्या होगी आपकी संतान कुछ गर्म मिजाज बनेगी और आज्ञा मानने से इनकार भी कर सकती है ऐसे में उन्हें संभालना आपके लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा । अप्रैल मई तक की स्थिति अनुकूल रहेगी संतान से संबंधित क्षेत्रों में उन्नति करेंगी इस वर्ष आपकी संतान अपनी पढ़ाई या अपने काम को लेकर विदेश जाने में भी सफल हो सकती है, जिससे आपको खुशी मिलेगी । यह वर्ष उन्हे अच्छी उन्नति प्रदान करेगा और उनकी उपलब्धि पर आपको भी गर्व महसूस होगा ।
मकर राशि का 2023 में स्वास्थ्य :
मकर राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है । इस वर्ष आपको हृदय से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती हैं इसके अतिरिक्त छातीं में जकड़न जलन फेफड़ों का संक्रमण आदि कोई समस्या आपको पूरे वर्ष पेरशान कर सकती है । नवंबर-दिसंबर के महीने बहुत हद तक आपको स्वास्थ्य समस्याओं में कमी लेकर आएंगे लेकिन तब तक आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा । मौसम के अनुसार अपना आचार-विचार रखें अपना खानपान भी सुधारें सुबह की सैर या साइकिल चलाने की आदत जरूर डालें इसी से आप स्वस्थ्य बने रह पाएंगे ।
मकर राशि के लिए उपाय :
प्रत्येक शनिवार को श्री शनि चालीसा का पाठ करें ।
शनिवार के दिन व्रत भी रख सकते हैं ।
गौमाता को हरा चारा और थोड़ा सा गुड़ खिलाएं तथा चीटियों को आटा डालें ।
आर्थिक समस्या से परेशान है तो मंदिर की सीढ़ियों पर सुबह-सुबह साफ सफाई का काम करें ।
नीलम रत्न धारण करना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा ।